CAT की तैयारी कैसे करें बिना कोचिंग के स्कोर कर सकते हैं 99 परसेंटाइल

CAT 2024 Preparation: कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट नवंबर में होगा. कैट में पास होने वाले कैंडिडेट्स को आईआईएम में एडमिशन मिलता है. कैट परीक्षा को लगभग 2 महीने का समय बचा है. ऐसे में अब नए टॉपिक्स पढ़ने के बजाय सही स्ट्रैटेजी बनाकर स्मार्ट ट्रिक्स पर फोकस करना चाहिए. जानिए बिना कोचिंग के कैट परीक्षा की तैयारी कैसे कर सकते हैं.

CAT की तैयारी कैसे करें बिना कोचिंग के स्कोर कर सकते हैं 99 परसेंटाइल
नई दिल्ली (CAT 2024 Preparation in 2 Months). कैट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेज यानी आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट परीक्षा पास करना जरूरी है (IIM Entrance Exam). कैट 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक कर सकते हैं. पिछले कुछ सालों के ट्रेंड पर नजर डालें तो कैट परीक्षा नवंबर 2024 के आखिरी रविवार को हो सकती है. कैट का फुल फॉर्म कॉमन एडमिशन टेस्ट है. एमबीए एंट्रेंस एग्जाम, कैट की गिनती देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में की जाती है. इसकी तैयारी करना आसान नहीं है. कैट स्कोर से आईआईएम के साथ ही अन्य टॉप मैनेजमेंट कॉलेज में भी एडमिशन हासिल कर सकते हैं. 2 महीने में बिना कोचिंग जाए कैट की तैयारी करने के लिए स्मार्ट स्ट्रैटेजी बनानी होगी. जानिए कुछ टिप्स, जिनसे आप घर बैठे कैट 2024 परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं. कैट 2024 की तैयारी को इन 5 चरणों में बांट दें- चरण 1: समझें कैट पैटर्न और सिलेबस 1. कैट का पैटर्न और सिलेबस अच्छी तरह से समझ लें. 2. परीक्षा के 3 खंडों – क्वांटिटेटिव एबिलिटी (QA), डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग (DILR), और वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन (VARC) को समझें. चरण 2: कैट स्टडी मटीरियल इकट्ठा करें 1. कैट की तैयारी के लिए अच्छी किताबें और अध्ययन सामग्री इकट्ठा करें. 2. कैट ऑनलाइन कोर्स और कैट मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें. यह भी पढ़ें- MBA करते ही लग जाएगी नौकरी, लाखों में होगी सैलरी, इन ब्रांच की करें पढ़ाई चरण 3: स्टडी प्लान बनाएं 1. स्टडी प्लान बनाकर उसका पालन करें. 2. रोजाना पढ़ाई करने के लिए टाइम मैनेजमेंट करें. 3. जिन विषयों में कमजोर हैं, उन पर खास फोकस करें. चरण 4: प्रैक्टिस और मॉक टेस्ट 1. रोजाना प्रैक्टिस करें. 2. मॉक टेस्ट के जरिए अपनी तैयारी का मूल्यांकन करें. 3. अपनी गलतियों से सीखें. चरण 5: टाइम मैनेजमेंट और स्ट्रेस मैनेजमेंट 1. टाइम मैनेजमेंट स्किल्स डेवलप करें. 2. स्ट्रेस को मैनेज करने के लिए योग, मेडिटेशन और एक्सरसाइज करें. यह भी पढ़ें- गूगल में कितना काम करना होता है? करोड़ों का पैकेज लेकिन नुकसान भी है बहुत CAT Study Material: कैट की तैयारी के लिए कुछ अच्छी किताबें 1. अरुण श्रीधर और पी.के. मिश्रा – ‘कैट एंड जीमैट के लिए क्वांटिटेटिव एबिलिटी’ 2. निशित के. सिन्हा – ‘डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग’ 3. अरुण श्रीधर और पी.के. मिश्रा – ‘वर्बल एबिलिटी और रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन’ CAT Online Course: कैट की तैयारी के लिए ऑनलाइन कोर्स 1. कैट के लिए आईआईएम का ऑनलाइन कोर्स 2. कैट के लिए एमबीए अनुभव का ऑनलाइन कोर्स 3. कैट के लिए टाइम्स एजुकेशन का ऑनलाइन कोर्स यह ध्यान रखें कि कैट की तैयारी में समय और प्रयास लगता है. इसलिए, नियमित अध्ययन और अभ्यास करें. साथ ही अपनी तैयारी का मूल्यांकन करते रहें. यह भी पढ़ें- AI या CSE, किसमें करें बीटेक? किस ब्रांच में मिलेगा करोड़ों का पैकेज? Tags: Entrance exams, IIM Ahmedabad, Top management collegeFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 14:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed