चीन-पाक के सबमरीन को छिपने की नहीं मिलेगी जगह वरुणास्त्र है समंदर का शिकारी
VARUNASTRA TORPEDO: वरुणास्त्र को भारतीय नौसेना की ताकत बढाने के लिए शामिल किया गया था. यह पूरी तरह से स्वदेशी टॉरपीडों है. भारत दुनिया उन 8 देशों में शामिल हो गया था जिनके पास एंटी सबमरीन टॉरपीडो बबाने की क्षमता है. इसका 95 फीसदी कंटेंट स्वदेशी है. इस टॉरपीडो को विकसित करने में डीआरडीओं को दस साल का लंबा समय लग गया था.
