जालोर की वह जगह जहां वीर नारियों के हाथों के निशान आज भी इतिहास की गाथा सुनाते हैं देखें वीडियो!
जालोर का ऐतिहासिक सायर पोल केवल एक प्रवेश द्वार नहीं, बल्कि वीरता, बलिदान और आस्था का जीवंत प्रतीक है. इसकी दीवारों पर आज भी वीर नारियों के हाथों के निशान जालोर के गौरवशाली इतिहास की अमर गाथा कहते हैं. सायर पोल के भीतर स्थित प्राचीन और चमत्कारी बालाजी मंदिर इस स्थल को श्रद्धा और शौर्य का अद्भुत संगम बनाता है.