AAP-BJP कर रहे एक-दूसरे की जड़ पर वार पर खेला तो कर गए केजरीवाल जानें कैसे

Haryana Chunav: अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद दिल्‍ली के सीएम पद से इस्‍तीफा दे दिया था. जल्‍द ही हरियाणा चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर बीजेपी और आप एक दूसरे के प्रति काफी हमलावर भी नजर आते हैं.

AAP-BJP कर रहे एक-दूसरे की जड़ पर वार पर खेला तो कर गए केजरीवाल जानें कैसे
हाइलाइट्स अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी के संयोजक हैंं. AAP-BJP हरियाणा चुनाव से पहले एक दूसरे पर हमलावर हैं. इसी बीच केजरीवाल ने बीजेपी को करारा जवाब दिया. नई दिल्‍ली. भारतीय जनता पार्टी इस वक्‍त अरविंद केजरीवाल की लीडरशिप वाली आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमलावर है. लगातार एक के बाद एक प्रहार कर रही है. AAP की तरफ से भी जबर्दस्‍त तरीके से BJP को आड़े हाथों लिया गया. आगामी हरियाणा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने AAP से जुड़े ऐसे-ऐसे मुद्दे उठाए, जो उसके लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकते थे. इसी बीच इस पूरे खेल में आप संयोजन अरविंद केजरीवाल ने एंट्री मारी और ऐसा खेल कर दिया, जिसके बाद AAP BJP पर भारी पड़ती नजर आई. बीजेपी की तरफ से अरविंद के केजरीवाल की तरफ पांच सवाल दागे गए. यह सवाल अन्‍ना आंदोलन से लेकर लोकपाल बिल तक जुड़े हैं. पूछा गया कि 1- आपने अन्ना हजारे को धोखा क्यों दिया?, 2- किरण बेदी, शाजिया इल्मी, कुमार विश्वास और राज कुमार आनंद का भरोसा क्यों तोड़ा?, 3- आपने अपने बच्चों को धोखा क्यों दिया, उन्हें कसम देकर कांग्रेस से गठबंधन क्यों किया?, 4- आपने लोकपाल को अपना आदर्श बताया, लेकिन उसे नियुक्त करने के लिए कुछ नहीं किया., 5- आपने अपने आदर्शों के साथ विश्वासघात क्यों किया? यह भी पढ़ें:- हमले में मारा गया हमास चीफ यह्या सिनवार? इजरायल ने साधी चुप्‍पी, पीछे छुपा है बड़ा डर केजरीवाल के मोहन भागवत से सवाल आम आदमी पार्टी की तरफ से आरोपों पर जवाब दिया गया लेकिन अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नहीं बल्कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से एक के बाद एक सवाल दागे. यूं कहें कि इनडायरेक्‍ट तरीके से AAP चीफ ने बीजेपी को आड़े हाथों लिया. केजरीवाल ने पूछा कि “यह सुनिश्चित करना आरएसएस की जिम्मेदारी है कि भाजपा अपने रास्ते पर बनी रहे. “मैं मोहन भागवत से पूछता हूं कि क्या वह आज की भाजपा के कार्यों से सहमत हैं… क्या मोहन भागवत ने कभी पीएम को ये काम करने से रोका है?” नड्डा की टिप्‍पणी पर भी घेरा केजरीवाल ने मई 2024 में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की गई टिप्पणी का भी जिक्र किया, जहां नड्डा ने कहा था कि भाजपा “अब खुद चलती है”. कहा गया कि “आरएसएस भाजपा की मां की तरह है. क्या ‘बेटा’ इतना बड़ा हो गया है कि वह अपनी ‘मां’ को चुनौती देने लगा है? जिस ‘बेटे’ को आपने पाला-पोसा और प्रधानमंत्री बनाया – आज वही बेटा पलटकर मातृसत्तात्मक संगठन आरएसएस के प्रति अपनी अवज्ञा दिखा रहा है.” CM की कुर्सी पर नहीं बैठना चाहता था लेकिन… केजरीवाल ने कहा कि उनके सवाल सिर्फ आरएसएस प्रमुख के लिए नहीं बल्कि देश से प्यार करने वाले हर व्यक्ति के लिए हैं और उन्होंने उनसे इन मुद्दों पर विचार करने को कहा. आरएसएस ने आरोपों पर तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की. केजरीवाल ने कहा कि वह तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठना चाहते जब तक कि वह आबकारी मामले में बरी नहीं हो जाते, लेकिन वकीलों ने उन्हें बताया कि मामला 10-15 साल तक खिंच सकता है. FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 13:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed