कोकीन को पीछे छोड़ रहा पिंक ड्रग म्यांमार है इसका एपिसेंटर जानिए पूरा माजरा

NARCO TERROR: म्यांमार में धडल्ले से ड्रग का करोबार होता है. जमीन से लेकर समंदर के रास्ते दुनिया भर में ड्रग सप्लाई की कोशिशें होती है. सबसे ज्यादा ड्रग मेटाफेटामाइन म्यांमार में भारतीय सीमा के करीब तैयार होता है. एक तरह से वहा के विद्रोही गुट के कमाई का यहर ही सबसे बड़ा साधन है. भारत और म्यांमार के बीच खुली सीमा होने के चलते बड़ी आसानी से भारत के रास्ते इस ड्रग की तस्करी की कोशिश होती है.

कोकीन को पीछे छोड़ रहा पिंक ड्रग म्यांमार है इसका एपिसेंटर जानिए पूरा माजरा