राबड़ी की दलील पर CBI ने ऐसा क्‍या कहा लोग ढूंढने लग गए ‘फॉरम शॉपिंग’ का मतलब

IRCTC Rabri Devi Scam: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में राबड़ी देवी की एक मांग पर नया विवाद खड़ा हो गया है. CBI ने इसे साफ-साफ फॉरम शॉपिंग बताया यानी मनचाही अदालत चुनने की कोशिश. कानूनी दुनिया में यह वही रणनीति है, जब कोई पक्ष ऐसे कोर्ट की तलाश करे जहां फैसला उसके पक्ष में आने की संभावना ज्यादा हो. अमेरिका में प्रचलित यह चलन अब भारत में भी बहस का बड़ा विषय बन गया है.

राबड़ी की दलील पर CBI ने ऐसा क्‍या कहा लोग ढूंढने लग गए ‘फॉरम शॉपिंग’ का मतलब