हरियाणाः दो पक्षों में खूनी संघर्ष कुल्हाड़ी-फरसे चले महिला की मौत 3 गंभीर घायल

Two Groups Clash in Faridabad: एसीपी सुखबीर ने बताया कि सरकारी जमीन पर बने रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें से एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी और फरसे वार किया गया था. झगड़े में एक महिला की मौत हो चुकी है और करीब 3 लोग घायल हैं.

हरियाणाः दो पक्षों में खूनी संघर्ष कुल्हाड़ी-फरसे चले महिला की मौत 3 गंभीर घायल
अनिल राठी फरीदाबाद.हरियाणा के फरीदाबाद के छांयसा गांव में दो पक्षों में रास्ते को लेकर जमकर विवाद हुआ. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी और फरसे से जमकर हमले किए. हमले में महिला की मौत हो गई. करीब 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. तीन गंभीर घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भेजा गया है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक शव को कब्जे में लेकर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, सरकारी जमीन पर बने रास्ते को लेकर फरीदाबाद के झाड़सा गांव में दो पक्षों में झगड़ा हो गया. धीरे-धीरे झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर फरसे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में दूसरे पक्ष के करीब 4 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक महिला की मौत हो गई. अस्पातल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर रवि ने बताया कि करीब 4 लोग घायल थे, जिसमें से एक महिला की मौत हो गई. अभी तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल भेजा गया है. मृतक महिला के भतीजे ने बताया कि बिजली बोर्ड की जमीन पर रास्ता बना हुआ है. इस पर दूसरे पक्ष की ओर से कब्जा किया हुआ था. कब्जा हटाने को लेकर जब दूसरे पक्ष को बोला गया तो उनकी तरफ से झगड़ा शुरू कर दिया. देखते ही देखते घर के अंदर से कुल्हाड़ी और फरसे निकल आए. हमला में चाची की मौत हो गई और अभी 3 लोग घायल हैं, जिनमें से एक बच्चे की गंभीर हालत है. एसीपी सुखबीर ने बताया कि सरकारी जमीन पर बने रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जिसमें से एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष पर कुल्हाड़ी और फरसे वार किया गया था. झगड़े में एक महिला की मौत हो चुकी है और करीब 3 लोग घायल हैं. फिलहाल तीन घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है. साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Faridabad news today, Haryana policeFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 14:45 IST