इस समूह से जुड़कर महिला ने लिखी कामयाबी की इबारत बनाई खुद की पहचान
इस समूह से जुड़कर महिला ने लिखी कामयाबी की इबारत बनाई खुद की पहचान
मेहनाज बी ने उत्तर प्रदेश राज्य शहरी आजीविका मिशन द्वारा गठित किए गए स्वयं सहायता समूह से जुड़कर विभिन्न प्रकार के रोजगार जैसे जर-जरदोंजी, वर्क से तैयार गरारे, हेंड पर्स और पेचवर्क सहित परंपरागत छोटे उद्योगों से सफल रोजगार कर न सिर्फ अपनी तकदीर को संवारा बल्कि घर का सहारा भी बनी.
अंजू प्रजापति/रामपुरः इतिहास गवाह है कि बात चाहे प्रतिनिधित्व की हो या फिर देश के निर्माण में योगदान की. महिलाएं कहीं भी किसी से भी पीछे नहीं रहती हैं. आज ऐसी हजारों महिलाएं हैं. जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन के दम पर अपनी मंजिल तय की है. महिलाओं के लिए स्वयं सहायता समूह एक ऐसा माध्यम है. जिसकी सहायता से महिलाओं ने समाज में एक नई पहचान तो बनाई ही है और खुद को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर भी बनाया है.
ऐसे ही एक नाम महिलाओं में रामपुर की मेहनाज बी का है जिनके हौसलों की मिसाल पूरा शहर दे रहा है. उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य शहरी आजीविका मिशन द्वारा गठित किए गए स्वयं सहायता समूह से जुड़कर विभिन्न प्रकार के रोजगार जैसे जर-जरदोंजी, वर्क से तैयार गरारे, हेंड पर्स और पेचवर्क सहित परंपरागत छोटे उद्योगों से सफल रोजगार कर न सिर्फ अपनी तकदीर को संवारा बल्कि घर का सहारा भी बनी.
यह भी पढ़ें- शादी का कार्ड देख उठानी पड़ी डिक्शनरी…निमंत्रण की जगह ऐसा क्या लिखा कि हो गया वायरल
खुद सीएम कर चुके हैं सम्मानित
मेहनाज बताती है कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ कर जिले का मुख्य काम हस्तशिल्प पैचवर्क और जरी वर्क से सफल रोजगार किया. जिससे हैंड पर्स, गरारे, लहंगे, झंडे व अन्य कई डिजाइन के ड्रेस तैयार किए जाते हैं. मेहनाज बताती हैं कि उन्होंने अपने इस काम से जिले की एक हजार ऐसी महिलाएं को जोड़कर उन्हें सशक्त बनाया जो कभी घर से बाहर तक नहीं निकलती थी. मेहनाज ने घर को बेहतर ढंग से संचालित करने और बच्चों की अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए कढ़ी मेहनत की और इस समूह से जुड़ी महिलाओं की भी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनाया. मेहनाज अब महीने का एक से डेढ़ लाख रुपये कमा लेती है. सीएम योगी भी उन्हें सम्मानित कर चुके हैं.
.
Tags: Indian women, Local18, Rampur news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 17:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed