एक महीने तक झूले में बैठकर भक्तों को दर्शन देंगे रामलला होगा भव्य उत्सव
एक महीने तक झूले में बैठकर भक्तों को दर्शन देंगे रामलला होगा भव्य उत्सव
मिर्जापुर से अयोध्या पहुंची श्रद्धालु उर्मिला ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर बहुत अच्छा बना है. रंग महल मंदिर में सावन माह शुरू होते ही भगवान झूले पर विराजमान हो चुके हैं. बहुत अच्छा लगता है जब भगवान अपने हाथों से झूला झूलते हैं.
अयोध्या: मंदिर और मूर्तियों की नगरी अयोध्या में लगभग 8000 मठ मंदिर हैं और सभी मठ मंदिरों की अपनी अलग परंपरा और मान्यता है. सावन शुरू होने के साथ ही सावन झूला मेला का शुभारंभ अयोध्या के मठ मंदिरों में शुरू हो चुका है. अधिकतर मंदिरों में सावन की पंचमी से भगवान हिंडोले पर सवार होते हैं, लेकिन मां जानकी की उपासना का प्रधान केंद्र माना जाने वाला रंग महल जहां पर सावन लगने के साथ पूर्णिमा तिथि से ही भगवान झूले पर सवार होते हैं और पूरे सावन माह झूले पर विराजमान होकर भक्तों को अद्भुत दर्शन देते हैं. इस दौरान भगवान की अलौकिक छवि की झांकी सजती है. फूल बंगला की झांकी होती है और प्रतिदिन विविध प्रकार से भगवान की सेवा की जाती है. भगवान का भोग लगाया जाता है और प्रसाद वितरण किया जाता है.
यह परंपरा सैकड़ों वर्ष प्राचीन है, जिसका निर्वहन आज भी किया जा रहा है. रंग महल पीठाधीश्वर महंत राम शरण दास ने बताया कि यह कई सौ वर्ष प्राचीन परंपरा है, जो पूर्णमासी से ही शुरू होती है. रामलला सावन लगने के साथ ही झूले पर विराजमान हो जाते हैं और भक्तों को अपने इसी स्वरूप में दर्शन देते हैं. अयोध्या में प्रमुख रूप से पंचमी समेत अन्य तिथियों पर भगवान झूलनोत्सव पर आते हैं, लेकिन रंग महल में यह प्राचीन परंपरा है कि सावन का शुभारंभ होने के साथ ही भगवान झूलन पर सवार होते हैं और झूलनोत्सव का आनंद लेते हुए ही पूरे सावन माह में युगल सरकार झुलोत्सव पर ही दर्शन देते हैं.
रंग महल मंदिर के महंत रामशरण दास ने कहा कि रंग महल मंदिर में कई वर्ष पहले से गुरु पूर्णिमा से रामलला सरकार झूले पर विराजमान हो जाते हैं. रक्षाबंधन तक झूले पर विराजमान रहकर भक्तों को दर्शन देते हैं. इस दौरान फूलों से आरती उतारी जाती है 1 महीने तक रंग महल मंदिर के विराजमान रामलला सरकार झूले का आनंद लेते हैं. इस दौरान विभिन्न प्रकार के पकवान का भोग लगाया जाता है. सुगंधित फूलों से आरती की जाती है. सावन माह में एक महीने तक कजरी गीत सुनाए जाते हैं. प्रभु राम के विराजमान होने के बाद यह पहला सावन झूला मेला है, भव्यता के साथ इस मनाया जा रहा है. बहुत उत्साह है. इस बार के सवान झूला मेला में कई लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद भी है. भव्यता के साथ रामलला सरकार झूले पर विराजमान होकर राम भक्तों को अद्भुत दर्शन दे रहे हैं.
मिर्जापुर से अयोध्या पहुंची श्रद्धालु उर्मिला ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर बहुत अच्छा बना है. रंग महल मंदिर में सावन माह शुरू होते ही भगवान झूले पर विराजमान हो चुके हैं. बहुत अच्छा लगता है जब भगवान अपने हाथों से झूला झूलते हैं. हम लोग बहुत उत्साह के साथ झूला मेला मना रहे हैं.
Tags: Hindi news, Local18, Religion 18FIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 10:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed