बृजभूषण शरण का बेटा करण सिंह कौन जिसके काफिले ने 3 मासूमों को कुचला

Who Is Karan Singh: उत्तर प्रदेश के गोंडा में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार करण भूषण सिंह के काफिले की गाड़ी ने 3 बच्चों को कुचल दिया. इनमें से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. आइए जानते हैं महंगे हथियारों के शौकीन करण सिंह कौन हैं...?

बृजभूषण शरण का बेटा करण सिंह कौन जिसके काफिले ने 3 मासूमों को कुचला
गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी करण सिंह के काफिले ने 3 बच्चों को कुचल दिया. जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. भीषण हादसे के बाद भी करण सिंह मौके पर रुकने की बजाए चलते बने. करण सिंह मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं. वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं, उनके पास हथियारों का जखीरा है. करण सिंह कैसरगंज सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे हैं. सांसद बृजभूषण शरण तीन बार के सांसद हैं. इस बार बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह की जगह उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है. करण के बड़े भाई प्रतीक भूषण सिंह बीजेपी के विधायक हैं. बता दें कि करण सिंह के चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास 7 लाख रुपये की 32 बोर की एक पिस्टल है. इसके अलावा 13 लाख रुपये की शॉर्टगन और 7 लाख रुपये की रायफल भी है. वहीं, करण के पास 6 गाड़ियां और 22 एकड़ जमीन भी है. यह भी पढ़ेंः बृजभूषण सिंह के बेटे करण के काफिले ने 3 बच्चों को रौंदा, 2 की मौके पर मौत, एक की हालत गंभीर करण सिंह के काफिले की एक फॉर्च्यूनर कार ने सड़क पार कर रहे तीन बच्चों को कुचल दिया. इसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घालय को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. करण सिंह के पास एक हाइबा जिसकी कीमत 5 लाख रुपये, 25 लाख रुपये की तीन जेसीबी भी हैं. वहीं उनके नाम एक पुकलैंड भी है, जिसकी कीमत 20 लाख है. करण सिंह का जन्म 13 दिसंबर 1990 को हुआ था. उनकी एक बेटी और एक बेटा है. वह डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं. करण भूषण सिंह ने राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से बीबीए व एलएलबी की डिग्री हासिल की है. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस मैनेजमेंट का डिप्लोमा किया है. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं. साथ ही सहकारी ग्राम विकास बैंक (नवाबगंज, गोंडा) के अध्यक्ष हैं. Tags: Brij Bhushan Sharan Singh, Gonda news, Loksabha Election 2024FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 13:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed