जॉब कैंपः 30 हजार वेतन कैंटीन और PF भी! बिहार में यहां 100 सीटों पर भर्ती 10 वीं पास को भी मौका
Rohtas Job Camp 2026: रोहतास जिले में 10 जनवरी को जॉब कैंप का आयोजन होना है. कंपनी द्वारा इन पदों पर कुल 100 रिक्तियां है. चयनित अभ्यर्थियों को 30 हजार तक सैलरी मिलेगी. इस कैंप में परुष और महिला दोनों भाग ले सकते हैं.