ब्लिंकिट के डिलीवरी ब्वॉय ने बचा ली महिला की जान शक होने पर नहीं पहुंचाया ग्राहक को सामान आप भी करेंगे सैल्यूट
Insecticides Rules in India : तमिलनाडु में एक डिलीवरी ब्वॉय ने रात में महिला द्वारा चूहे मारने की दवा ऑर्डर करने पर भी डिलीवर नहीं किया. इससे महिला के साथ अनहोनी होने से बच गई. लेकिन, सवाल उठता है कि क्या ऑनलाइन ऐसी खतरनाक चीजों को खरीदना-बेचना इतना आसान है.