चुनावों से निपटते ही एक्शन में आई UP पुलिस फिल्मी अंदाज में चली गोलियां

उत्तर प्रदेश पुलिस लोकसभा चुनावों के निपटते ही एक्शन में आ गई है. पुलिस ने हाल ही में फिल्मी अंदाज में हुई मुठभेड़ के बाद 1 शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस और 2 खाली कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी के खिलाफ 15 से ज्यादा मामले दर्ज थे और 15 हजार रुपयों से ज्यादा का ईनाम था.

चुनावों से निपटते ही एक्शन में आई UP पुलिस फिल्मी अंदाज में चली गोलियां
संदीप मिश्रा, सीतापुर. उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में लोकसभा चुनावों का शोर-गुल ठंडा पड़ गया है. लोकसभा चुनाव 2024 के पूरे होते ही सभी का ध्यान सरकार बनने पर है. वहीं चुनावों के निपटते ही उत्तर प्रदेश पुलिस भी एक्शन के मोड में नजर आ रही है. उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीतापुर जिले में एक शातिर बदमाश को फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ कर गिरफ्तार किया है. आरोपी के साथ पुलिस को गोलियां चलानी पड़ीं, इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को पुलिस का ये रौद्र रूप देखकर दिन में ही काल नजर आ गया. आरोपी के खिलाफ 15 से अधिक मामले दर्ज हैं और 25 हजार रुपयों का ईनाम भी घोषित था. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नम विजय बताया जा रहा है. आरोपी विजय थानगांव थाना क्षेत्र से चोरी के एक मामले में फरार चल रहा था. पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोकी को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी को विजय के पास से पुलिस ने 1 तमंचा, 2 खाली और 2 जीवित कारतूस समेत 1 बाइक बरामद की है. इतना ही नहीं बदमाश विजय के पास से 12 हजार रुपयों की नगदी भी बरामद हुई. बदमाश विजय पर जनपद सीतापुर, रायबरेली  सहित अन्य जनपदों में करीब 15 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच व सिधौली पुलिस की यह मुठभेड़ बाड़ी गांव के पास हुई. मुठभेड़ की सूचना मिलते ही एसपी चक्रेश मिश्रा, सीओ सिधौली सहित आसपास इलाके की थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. गिरफ्तार बदमाश मूल रूप से रेउसा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस की फायरिंग में आरोपी को पैर में लगी गोली बता दें कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए. इसके बाद पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस को आरोपी विजय को गिरफ्तार करने के लिए फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस और अपराधी विजय के बीच फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार दी. जिसके बाद आरोपी विजय मौके पर ही घायल हो गया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अस्पताल ले गई. यहां इलाज के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस अब चुनावों के निपटते ही एक्शन में आ गई है. FIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 13:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed