PHOTOS: यूपी के इस गांव में कोई नहीं खरीदता सब्जियां हर घर में है किचन गार्डन
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ऐसा गांव है जो वैसे तो पिछड़ा है, बावजूद इसके उसने एक नई मिसाल पेश की है. पानी का सदुपयोग कैसे करें और घर में जैविक सब्जियों की खेती पैसों की बचत करने नायब उदाहरण मेरठ का सिंकदरपुर गांव पेश कर रहा है. इस गांव की पहचान किचन गार्डन के नाम से हैं.
