कोलकाता में ED जांच पर ममता बनर्जी ने मचाया है बवाल मगर इसकी आंच क्या बिहार तक पहुंचेगी I-PAC कनेक्शन से बड़े चेहरे पर बढ़ सकता है दबाव
कोलकाता में ED जांच पर ममता बनर्जी ने मचाया है बवाल मगर इसकी आंच क्या बिहार तक पहुंचेगी I-PAC कनेक्शन से बड़े चेहरे पर बढ़ सकता है दबाव
ED investigation kolkata Mamata Banerjee : कोलकाता में इन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी की छापेमारी अब सिर्फ पश्चिम बंगाल की राजनीति तक सीमित नहीं रह गई है. I-PAC पर हुई कार्रवाई ने बिहार की सियासत में भी हलचल तेज कर दी है. फिलहाल ईडी की जांच कोलकाता केंद्रित है, लेकिन जिस तरह बिहार से जुड़े लेन-देन के आरोप सामने आ रहे हैं, उससे यह मामला सिर्फ एक राज्य तक सीमित नहीं दिखता. अब सवाल यह है कि अगर जांच की दिशा बिहार की ओर मुड़ती है तो क्या राज्य की राजनीति एक नए मोड़ पर पहुंच जाएगी?