अमेरिका की अदालत में आज रात होगा दुनिया का फैसला क्या हो अगर कोर्ट खत्म कर दे ट्रंप का टैरिफ क्या कहते हैं एक्सपर्ट
What if Traiff Revert : अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट आज रात ट्रंप के टैरिफ पर फैसला सुनाने वाली है. दुनियाभर के एक्सपर्ट और कानून के जानकार इस बात पर कयास लगा रहे हैं कि अगर कोर्ट ने टैरिफ खत्म कर दिया तो क्या होगा. क्या आयातक कंपनियों को उनके टैरिफ का पैसा रिफंड किया जाएगा.