किसी भी वक्त जारी हो सकता है SSC MTS रिजल्ट चेक करें लेटेस्ट अपडेट
किसी भी वक्त जारी हो सकता है SSC MTS रिजल्ट चेक करें लेटेस्ट अपडेट
SSC MTS Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग किसी भी वक्त एसएससी एमटीएस रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. एसएससी ने एमटीएस सरकारी रिजल्ट तैयार कर लिया है और इससे जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. एसएससी एमटीएस 2025 भर्ती परीक्षाओं में सफल अभ्यर्थी सरकारी नौकरी के पात्र माने जाएंगे.
नई दिल्ली (SSC MTS Result 2024). कर्मचारी चयन आयोग एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 जल्द ही जारी करेगा. एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा के तहत एमटीएस और हवालदार के कुल 9583 पदों पर योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इनमें एमटीएस यानी कि मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए 6144 पद और हवलदार के लिए 3439 पद रिजर्व किए गए हैं. एसएससी एमटीएस सरकारी रिजल्ट 2024 ssc.gov.in पर जारी किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 जनवरी के पहले हफ्ते में घोषित किया जा सकता है (SSC MTS Sarkari Result 2024 Date). एसएससी एमटीएस परीक्षा 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी. एसएससी एमटीएस परीक्षा दो चरणों में होती है: टियर- 1 और टियर- 2. एसएससी एमटीएस टियर 1 परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
रिजल्ट के साथ आएगी कटऑफ लिस्ट
एसएससी सरकारी रिजल्ट 2024 के साथ ही कैटेगरी वाइज कटऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे. इस भर्ती परीक्षा में निर्धारित कटऑफ हासिल करने वाले अभ्यर्थी भर्ती परीक्षा के अगले चरण यानी फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)/ फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) के लिए योग्य माने जाएंगे. एसएससी पीईटी/ पीएसटी के साथ ही अभ्यर्थियों के डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन भी किया जाएगा. एसएससी एमटीएस रिजल्ट की जानकारी किसी भी अभ्यर्थी को निजी रूप से नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें- 12वीं के बाद आयुर्वेदिक डॉक्टर कैसे बनें? कोर्स से लेकर सैलरी तक, जानिए सबकुछ
How to check SSC MTS Result: एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद उसे नीचे लिखे 4 स्टेप्स से चेक किया जा सकेगा. आप रिजल्ट के साथ ही मेरिट लिस्ट भी चेक कर पाएंगे.
1- एसएससी एमटीएस हवलदार भर्ती रिजल्ट 2024 चेक करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा.
2- वेबसाइट के होम पेज पर सरकारी रिजल्ट से संबंधित पीडीएफ लिंक पर क्लिक करना होगा. यह लिंक रिजल्ट जारी होने के बाद ही एक्टिव किया जाएगा.
3- वहां मांगी गईं डिटेल्स के जरिए लॉगिन करके एसएससी एमटीएस रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
4- अगर रिजल्ट पीडीएफ में आपका रोल नंबर है तो आप सफल माने जाएंगे.
SSC MTS Marking Scheme: एसएससी एमटीएस मार्किंग स्कीम क्या है?
एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा को 2 खंड में बांटा गया था (SSC MTS Exam Pattern). हर खंड के लिए अभ्यर्थियों को 45 मिनट का समय दिया गया था यानी उन्हें कुल 90 मिनट में लिखित परीक्षा पूरी करनी थी. एसएससी भर्ती परीक्षा में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव, दोनों तरह के सवाल पूछे गए थे. एसएससी एमटीएस परीक्षा 2024 के दूसरे सत्र में गलत जवाबों के लिए निगेटिव मार्किंग की जाएगी. हर गलत जवाब के लिए 1 अंक काटा जाएगा.
यह भी पढ़ें- Exam की तैयारी में बीत जाते हैं कई साल, स्किल्स या डिग्री, किस पर करें फोकस?
Tags: Sarkari Naukri, Sarkari Result, SSC exam, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 09:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed