न कोई कट या चीरा: देश में पहली बार राजू श्रीवास्तव के शव का हुआ वर्चुअल पोस्टमार्टम जानें पूरी प्रोसेस
न कोई कट या चीरा: देश में पहली बार राजू श्रीवास्तव के शव का हुआ वर्चुअल पोस्टमार्टम जानें पूरी प्रोसेस
Raju Shrivastava Death: राजू श्रीवास्तव के परिवार की मांग को ध्यान में रखते हुए AIIMS प्रशासन ने वर्चुअल पोस्टमार्टम करने का फैसला लिया. मालूम हो कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे साउथ ईस्ट एशिया में यह पहली वर्चुअल ऑटोप्सी सेंटर है. वर्चुअल पोस्टमार्टम के दौरान डेड बॉडी पर डॉक्टर कोई कट या चीरा नहीं लगाते हैं. बिना पार्थिव शरीर को छुए ही पूरी बॉडी स्कैन होता है और डॉक्टर की टीम बड़ी स्क्रीन पर बैठकर छोटी-छोटी जानकारियों को बारी-बारी से परखती है.
हाइलाइट्सपरिवार की मांग को ध्यान में रखते हुए AIIMS प्रशासन ने वर्चुअल पोस्टमार्टम करने का फैसला लिया. वर्चुअल पोस्टमार्टम के दौरान डेड बॉडी पर कोई कट या चीरा नहीं लगाया जाता है. पोस्टमार्टम प्रक्रिया होने के बाद उनका शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है.
नई दिल्ली. जब किसी अपने करीबी की मृत्यु होती है और पुलिस केस होने की वजह से पोस्टमार्टम का जिक्र होता है तो हर परिवार इस प्रक्रिया से बचना चाहता है. दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के परिवार की भी यही मांग थी कि उनका पोस्टमार्टम ना कराया जाए. लेकिन राजू श्रीवास्तव को बेहोशी की हालत में AIIMS दिल्ली में एडमिट कराया गया था. इसके साथ ही यह एक पुलिस केस भी था, ऐसे में डॉक्टरों को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया को पूरा करना था. राजू श्रीवास्तव के परिवार की मांग को ध्यान में रखते हुए AIIMS प्रशासन ने वर्चुअल पोस्टमार्टम करने का फैसला लिया.
मालूम हो कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे साउथ ईस्ट एशिया में यह पहली वर्चुअल ऑटोप्सी सेंटर है. एमके फॉरेंसिक मेडिसिन विभाग के हेड डॉक्टर सुधीर गुप्ता ने वर्चुअल पोस्टमार्टम के बारे में बताते हुए कहा कि अपनों के निधन के बाद परिवार पहले से गमगीन होते हैं. ऐसे में हमने एक रिसर्च भी कराया और 90 फीसदी से ज्यादा लोगों ने पोस्टमार्टम प्रक्रिया को ना चुनने का पक्ष चुना. वर्चुअल पोस्टमार्टम के दौरान डेड बॉडी पर डॉक्टर कोई कट या चीरा नहीं लगाते. बिना पार्थिव शरीर को छुए ही पूरी बॉडी स्कैन होता है और डॉक्टर की टीम बड़ी स्क्रीन पर बैठकर छोटी-छोटी जानकारियों को बारी बारी से परखती है.
दिवंगत राजू श्रीवास्तव के पार्थिव शरीर की वर्चुअल पोस्टमार्टम प्रक्रिया होने के बाद उनका शव उनके परिवार को सौंप दिया गया है. गौरतलब है कि राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ने के बाद 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. राजू श्रीवास्तव 15 दिनों तक वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे, जिसके बाद उन्हें होश आया था. हालांकि 1 सितंबर को 100 डिग्री तक बुखार आने के बाद वह फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे. आज सुबह उनका निधन हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Raju SrivastavFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 18:34 IST