मिट्टी बचाएगा खेती संवारेंगे वीडियो में देखें पंच गौरव योजना में करंज बना धौलपुर की पहचान!
राजस्थान सरकार की पंच गौरव योजना के तहत धौलपुर जिले से वनस्पति श्रेणी में करंज वृक्ष का चयन किया गया है. मिट्टी संरक्षण, जैविक खेती, जैव ईंधन और औषधीय गुणों से भरपूर करंज वृक्ष धौलपुर की जलवायु के अनुकूल है. वन विभाग द्वारा इस वर्ष 50 हजार करंज पौधे तैयार कर वर्षा ऋतु में वितरित किए जाएंगे, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ किसानों को भी बहुआयामी लाभ मिलेगा.