पहले प्रयास में पास करना चाहते हैं CSAT एग्जाम तो इन अपनाएं ये आदतें

यूपीएससी के प्रीलिम्स क्वालीफाई परीक्षा में सीसैट एक्जाम में पुराने क्वेश्चन पेपर और सवालों की सीरीज को समझने की आवश्यकता होती है. सवालों के बदलते ट्रेंड को एनालिसिस करना काफी महत्वपूर्ण हिस्सा है

पहले प्रयास में पास करना चाहते हैं CSAT एग्जाम  तो इन अपनाएं ये आदतें
विशाल झा /गाज़ियाबाद : यूपीएससी परीक्षा देश की ही नहीं, दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. इस परीक्षा को क्रैक करना आसान नहीं होता है. कुछ परीक्षार्थियों के लिए इसे पास करने में कई वर्ष का समय लग जाता है. लेकिन हिम्मत न हारने वाली कैंडीडेट्स ही परीक्षा में सफल होकर आईएएस और आईपीएस बनते है.यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के लिए सबसे पहले प्रीलिम्स को क्वालीफाई करना काफी जरूरी होता है. अधिकतर कैंडिडेट प्रिलिम्स की परीक्षा में ही पीछे रह जाते है. जिसमें एक बड़ा कारण सीसैट का एग्जाम भी होता है, इस एग्जाम के अंदर आपसे गणित, रिजनिंग और इंग्लिश कंप्रीहेंशन के पैटर्न पर सवाल पूछे जाते है. कुछ वर्षों से छात्रों की शिकायत है कि सीसैट का पैटर्न काफी ज्यादा टफ आ रहा है. ऐसे में अगर आप गणित बैकग्राउंड से वास्ता नहीं रखते है तो सीसैट का एग्जाम कैसे क्रैक करें. सीसैट होता है गेम चेंजर, मैथ्स के बिना भी ये है जरुरी मेघा अग्रवाल ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में 206वीं रैंक लाकर आईपीएस का पद सिक्योर किया है. मेघा ने अपनी जर्नी के दौरान पांच अटेम्प्ट दिए और पांचो ही अटेम्प्ट में प्रीलिम्स को क्वालीफाई किया.मेघा ने बताया कि सीसैट गेम चेंजर साबित होता है क्योंकि कई बार लोग जनरल नॉलेज में काफी अच्छे होते है लेकिन सीसैट में क्वालीफाई नहीं कर पाते.ऐसे में कैंडिडेट को अपने कंप्रीहेंशन पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए और बेसिक सवालों को तैयार कर अच्छा कर लेना चाहिए. नंबर सीरीज, प्रोबब्लीटी, पजल, रीजनिंग आदि पर फोकस करके आप एग्जाम को क्वालीफाई कर सकते है. करंट अफेयर्स की रिवर्स लर्निंग जरुरी करंट अफेयर में रिवर्स लर्निंग काफी जरूरी है. करंट अफेयर को रिवाइज करना काफी जरूरी है. अगर आप करंट अफेयर के नोट्स नहीं बना रहे है तो कोई दिक्कत की बात नहीं है. क्योंकि करंट अफेयर बहुत ज्यादा होता है ऐसे में नोट्स बनाने में आपका समय बर्बाद हो सकता है.प्रीलिम्स एग्जाम में सबसे इंपॉर्टेंट मॉक टेस्ट भी काफी जरूरी होता है जिससे आप टाइम मैनेजमेंट और सवालों को अटेम्प्ट करने की स्पीड को समझ जाते है. मॉक टेस्ट देने चाहिए यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने के बाद बेसिक किताबों पर अपनी पकड़ स्ट्रांग बनानी चाहिए. जब आपका कांसेप्ट क्लियर हो जाएगा तब आपको प्रीलिम्स के लिए मॉक टेस्ट देने चाहिए. इस बीच खुद को आत्मविश्वास दिलाना भी काफी जरूरी है अगर आपके नंबर टेस्ट में काम आ रहे है. अपने पेपर का सेल्फ एसेसमेंट कीजिए और जिन सवालों को आपने गलत किया है उनके आंसर को भी एक पन्ने पर उतार लीजिए. . Tags: Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 17:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed