3116 पुलिस के सिपाही 2027 होमगार्ड के जवान पीएसी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
3116 पुलिस के सिपाही 2027 होमगार्ड के जवान पीएसी कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान
Farrukhabad Lok Sabha Chunav 2024: गर्मी के कारण कार्मिकों को भारी दिक्कतों का सामना कर्रना पड़ा है. जिले में 13 तारीख को होने वाले मतदान सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है जिसको लेकर जिले के बाहर से 318 उपनिरीक्षक 3116 पुलिस के सिपाही 2027 होमगार्ड के जवान समेत 1.5 कंपनी पीएसी समेत 14 कंपनी अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है.
फर्रुखाबाद: लोकसभा क्षेत्र में सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. इसके लिए सातनपुर आलू मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई. सुबह से पोलिंग पार्टियों को रवाना करने की जिले के अधिकारीयों ने क़बायत शुरू कर दी. सातनपुर आलू मंडी से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं. सुबह से पोलिंग पार्टियों की रवानी का कार्य डीएम व उप जिला निर्वाचन अधिकारी की मौजूदगी में पोलिंग पार्टियों को रबाना किया गया.
इन पोलिंग पार्टियों के साथ बीएसएफ, सीआरपीएफ, पीएसी और सिविल पुलिस को रवाना किया गया है. गर्मी के कारण कार्मिकों को भारी दिक्कतों का सामना कर्रना पड़ा है. जिले में 13 तारीख को होने वाले मतदान सुरक्षा की भी चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है जिसको लेकर जिले के बाहर से 318 उपनिरीक्षक 3116 पुलिस के सिपाही 2027 होमगार्ड के जवान समेत 1.5 कंपनी पीएसी समेत 14 कंपनी अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है.
विराट-अनुष्का ही नहीं, ये सेलिब्रिटी भी जा चुके प्रेमानंद महाराज के सत्संग में, एक तो 5851 KM दूर से चलकर आया
वहीं जिले की पुलिस में 200 निरीक्षक 893 सिपाही 461 होमगार्ड के जवान लगाए जा रहे हैं जिले की लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा फर्रुखाबाद सदर भोजपुर कायमगंज अमृतपुर समेत अलीगंज में 1400 मतदान केन्द्रों में 1922 मतदेय स्थल बनाए गए हैं वहीं फर्रुखाबाद लोकसभा में कुल मतदाता 1713583 है, जिसमें 924240 पुरुष व् 789298 मतदाता इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Farrukhabad news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 12, 2024, 12:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed