यमुना नदी में रोटविलर को दी जा रही तैराकी की ट्रेनिंग बचाएगा लोगों की जान

Swimming in Prayagraj: संगम नगरी प्रयागराज में यमुना जी तैराकी के प्रशिक्षण का केंद्र बन चुकी हैं. यहां बड़ी संख्या में लोग तैराकी सीखने आते हैं. मौजूदा समय में तो एक रोटविलर डॉग को भी तैराकी की ट्रेनिंग दी जा रही है.

यमुना नदी में रोटविलर को दी जा रही तैराकी की ट्रेनिंग बचाएगा लोगों की जान
रजनीश यादव/ प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में यमुना जी इस समय तैराकी के प्रशिक्षण का केंद्र बन चुकी हैं. जहां लोगों को आत्मरक्षा के साथ ही खेलों में भाग लेने लायक तक का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. गर्मी के दिनों में यमुना जी का बहाव कम हो जाता है. ऐसे में तैराकी  सीखने के लिए यह सीखने बेहतरीन जगह बन जाती है. सबसे खास बात यह है कि इस समय पठानकोट से एक रोटविलर डॉग भी तैराकी सीखने आया है. जो काफी कुछ सीख लिया है.  रोटविलर को ऐसे दी जा रही ट्रेनिंग अजय निझावन पठानकोट से अपनी रोटविलर डॉग को नवजीवन तरह की क्लब में प्रशिक्षण दिलाने ले आए हैं.  इस रोटविलर डॉग को प्रशिक्षण देने के पीछे का उद्देश्य है कि वह भी मानव की तरह ही किसी डूबते हुए मानव की रक्षा कर सके. इसी उद्देश्य से दिसंबर माह में पहली बार नवजीवन तैराकी क्लब के प्रशिक्षु त्रिभुवन निषाद से मिले थे. जिसमें वह त्रिभुवन निषाद से इसको प्रशिक्षण देने का पूरा जुम्मा उठाने की बात कही थी. उसी का परिणाम है कि आज रोटविलर डॉग को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. त्रिभवन निषाद बताते हैं कि मात्र 40 दिनों रोटविलर को इतना प्रशिक्षण दिया गया है कि वह नदी में तैरते हुए किसी व्यक्ति के पास चला जाता है और इशारा करने पर वापस भी आ जाता है. इसी तरह अगर वह नदी में बहुत दूर चला जाए तो कोच की सीटी बजाने पर पुनः वापस आ जाता है. ये भी सीख गया रोटविलर रोटविलर डॉग का नाम रॉकी है, जो बोट से जंप करना और डूबती हुई चीज को अपनी ओर लाना, डूबते हुए व्यक्ति की पहचान करना और इशारों पर उठना बैठना तक सीख लिया है. रॉकी को सीखने के लिए मुख्य प्रशिक्षक के तौर पर त्रिभुवन निषाद तो वहीं, सहायक के रूप में मानस निषाद ट्रेनिंग देते हैं. बता दें कि जब भी रॉकी इशारे पर सारे काम को करता है, तब लोगों में काफी खुशी देखने को मिलती है. अब रॉकी भी यमुना जी को पार कर लेता है. रॉकी को रेबीज के टीके लगवाए गए हैं. इसका नगर निगम से बाकायदा लाइसेंस भी लिया गया है. Tags: Local18, Prayagraj Latest News, Prayagraj News, Prayagraj News Today, UP latest news, UP newsFIRST PUBLISHED : June 10, 2024, 16:30 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed