NEET EXAM पर साइबर अपराधियों की नजर EOU ने मॉनिटरिंग यूनिट की नंबर जारी की

NEET EXAM : आर्थिक अपराध इकाई ने 4 मई को होने वाले NEET EXAM पर साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की चेतावनी जारी की है. फर्जी कॉल, सोशल मीडिया पर गलत जानकारी से बचने की सलाह दी गई है और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है. साइबर ठगी की रिपोर्ट NCRP हेल्पलाइन नंबर, व्हाट्सएप नंबर और ईमेल आगे दिये गए हैं.

NEET EXAM पर साइबर अपराधियों की नजर EOU ने मॉनिटरिंग यूनिट की नंबर जारी की