स्‍कूलों में खेल-कूद तुरंत बंद करो CAQM का दिल्ली–UP से राजस्थान तक निर्देश

दिल्ली–एनसीआर और आसपास के राज्यों में बढ़ते प्रदूषण के कारण CAQM ने स्कूलों की सभी शारीरिक खेल प्रतियोगिताएं नवंबर–दिसंबर में स्थगित करने का निर्देश दिया. बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि इस मौसम में उन्हें बाहर खेलना ऐसा है जैसे गैस-चैंबर में धकेलना. कोर्ट ने CAQM से उचित दिशानिर्देश जारी करने और दिल्ली हाई कोर्ट को समानांतर रूप से बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

स्‍कूलों में खेल-कूद तुरंत बंद करो CAQM का दिल्ली–UP से राजस्थान तक निर्देश