मध्य प्रदेश में नया विवादः कमलनाथ के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने काटा तिरंगे वाला केक

तिरंगे के आकार और रंग वाला केक काटा गया. केक के ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरा रंग नजर आ रहा है. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे. जन्मदिन की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.

मध्य प्रदेश में नया विवादः कमलनाथ के बाद कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने काटा तिरंगे वाला केक
भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा हनुमान जी की आकृति वाला केक काटने को लेकर खड़ा हुआ विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ है कि कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के समर्थकों ने  तिरंगे जैसा केक काटकर नए विवाद को जन्म दे दिया है. शनिवार शाम भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर शहर पहुंचे जीतू पटवारी का जन्मदिन कांग्रेस नेताओं ने एक ढाबे में मनाया. इस दौरान तिरंगे के आकार और रंग वाला केक काटा गया. केक के ऊपर केसरिया, बीच में सफेद और नीचे हरा रंग नजर आ रहा है. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद थे. जन्मदिन की यह तस्वीर अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. कमलनाथ ने काटा था केक आपके शहर से (भोपाल) मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भोपाल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद Dewas Road Accident: देवास सड़क हादसे में 3 यात्रियों की मौत, 12 से अधिक गंभीर | Latest News Annadata | Sweet potato की फसल में किए जाने वाले जरूरी कार्य, जानिए कीटों की रोकथाम के उपाय | Latest मध्य प्रदेश में दर्दनाक सड़क हादसा, यात्री बस पलटने से तीन महिला यात्रियों की मौत, कई जख्मी Bilaspur News: युवती का शव ले जाते Camera में कैद आरोपी, कार में युवती का शव मिलने का मामला |Latest Top Headlines: गांव से शहर तक हर ख़बर पर पैनी नज़र | देखिए '25 सेकेंड में ख़बर' | up24x7news.com MP CG Top Headlines: गांव से शहर तक हर ख़बर पर पैनी नज़र | देखिए '5 मिनट में 25 ख़बरें' | up24x7news.com MP CG Korba News: सिगड़ी के धुएं से 4 बच्चे हुए बेहोश,Food poisoning समझकर पिता ने अस्पताल में कराया भर्ती Annadata | पशुओं के सही आवास प्रबंधन से मिलेगा अधिक लाभ | Latest News | Farming | Agriculture Raipur News: संविदा कर्मचारियों ने जलाए 1008 दीपक, सरकार से की नियमीतिकरण करने की मांग | Latest News Annadata | मौसम पूर्वानुमान के आधार पर किसानों को कृषि सलाह,जानें कैसा रहेगा मौसम | Weather| Farming Mission Paani : सरकार ने लॉन्च किया ' स्वच्छ भारत मिशन' 19 Nov को 'World Toilet Day' । Hindi News मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश बिहार राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भोपाल भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर अनूपपुर अलीराजपुर अशोकनगर आगर मालवा उज्जैन उमरिया कटनी खंडवा खरगोन गुना छतरपुर छिंदवाड़ा झाबुआ टीकमगढ़ डिंडोरी दतिया दमोह देवास धार नरसिंहपुर नीमच पन्‍ना बड़वानी बालाघाट बुरहानपुर बैतूल भिंड मंडला मंदसौर मुरैना रतलाम राजगढ़ रायसेन रीवा विदिशा शहडोल शाजापुर शिवपुरी श्‍योपुर सतना सागर सिंगरौली सिवनी सीहोर सीधी हरदा होशंगाबाद इससे पहले कमलनाथ के केक काटने को लेकर विवाद हो गया था. केक विवाद को लेकर लगातार भाजपा कमलनाथ और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साध रही थी, लेकिन भोपाल में जब कमलनाथ से केक काटने वाले मुद्दे पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ”बीजेपी के पास मुद्दों की है कमी नहीं है, जनता सब जानती है. ये फालतू बात है जो है वो वीडियो में है, मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.” इससे ज्यादा कमलनाथ ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहा. बता दें कि बीजेपी इस मुद्दे पर लगातार कमलनाथ पर निशाना साध रही है. केक को लेकर जमकर सियासत पूर्व CM और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मंदिर की शेप वाले बर्थडे केक पर मध्यप्रदेश में सियासत गरमा गई है. CM शिवराज सिंह चौहान समेत BJP नेताओं के बाद अब गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जुबानी हमला बोला था. उन्होंने कहा कि सनातनी होने का दावा करने वाले चुनावी हिंदू कमलनाथ जी ने भगवान हनुमान जी की फोटो लगे मंदिर की प्रतिकृति वाले बर्थडे केक को काटकर हिंदू धर्म की आस्था पर कुठाराघात किया है. कमलनाथ जी का यह कृत्य मंदिरों को ध्वस्त करने वाले मोहम्मद गौरी और महमूद गजनवी की याद दिलाता है. कांग्रेस की ओर से गुरुवार को भी बयान जारी किया गया था और कहा था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने के लिए यह मुद्दा जबरन उछाला जा रहा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: BJP Congress, Kamalnath, MP news Bhopal, PancakesFIRST PUBLISHED : November 20, 2022, 08:57 IST