गुजरात: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत आणंद के पास हुई घटना की जांच शुरू
गुजरात: वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत आणंद के पास हुई घटना की जांच शुरू
गुजरात (Gujarat) में आणंद (Anand) रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को मुंबई जा रही सेमी हाई-स्पीड ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन (Vande Bharat train) की चपेट में आने से 54 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी.
हाइलाइट्सगुजरात के आणंद के पास वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आई महिला की मौतरेलवे अधिकारियों ने दी जानकारी, घटना की जांच के आदेश जारी हुए पटरी पार कर रही थी महिला, मंगलवार दोपहर को हुए घटना
आणंद (गुजरात). गुजरात (Gujarat) में आणंद (Anand) रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार को मुंबई जा रही सेमी हाई-स्पीड ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन (Vande Bharat train) की चपेट में आने से 54 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई. रेलवे पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने यहां बताया कि पीड़ित की पहचान बीट्राइस आर्चीबाल्ड पीटर के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दुर्घटना शाम चार बजकर 37 मिनट पर हुई और उस वक्त महिला पटरी पार कर रही थी.
उन्होंने कहा कि अहमदाबाद की रहने वाली पीटर आणंद में अपने एक रिश्तेदार से मिलने जा रही थी. ट्रेन गांधीनगर कैपिटल स्टेशन से मुंबई सेंट्रल जा रही थी. अधिकारी ने कहा कि आणंद में ट्रेन का ठहराव नहीं है, आगे की जांच चल रही थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 30 सितंबर को हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन का उद्घाटन किया था. पिछले एक महीने में ट्रेन की चपेट में आने से पटरी पर मवेशियों के मरने की कम से कम तीन घटनाएं हो चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Gujarat, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 22:33 IST