Balasinor Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग इस सीट का दावेदार कौन
Balasinor Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग इस सीट का दावेदार कौन
Balasinor Assembly Election Result 2022: बालासिनोर विधानसभा चुनाव (Balasinor Vidhansabha Election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के दूसरे चरण में 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे.
Balasinor Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. बालासिनोर सीट पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. बालासिनोर विधानसभा सीट महीसागर जिला और पंचमहल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर कांग्रेस ने सबसे ज्यादा चुनाव जीते हैं. इस बार कांग्रेस ने सीटिंग विधायक अजीतसिंह पर्वतसिंह चौहाण (Ajeetsingh ParvatSingh Chauhan) पर फिर से भरोसा जताया है. बीजेपी ने अपने पुराने चेहरे मानसिंह कोहयाभाई चौहाण (Mansingh Kohyabhai Chauhan) को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने उदयसिंह चौहान (Uday Singh Chauhan) को चुनावी दंगल में उतारा है.
इस सीट पर लगातार तीन बार जीत चुकी है कांग्रेस
बालासिनोर विधानसभा सीट पर कांग्रेस (Congress) पार्टी जीत की हैट्रिक लगा चुकी है. इस बार फिर कांग्रेस चौथी बार जीतने की तैयारी में है. इस सीट पर काबिज होने के लिए बीजेपी(BJP) और आम आदमी पार्टी(AAP) ने भी अपना पूरा दम आजमाया है. अब चुनावी नतीजे तय करेंगे कि इस सीट पर कौन काबिज होगा.
ऐसे रहे थे पिछले चुनाव के नतीजे
साल 2017 के चुनाव में कांग्रेस के अजीतसिंह पर्वतसिंह चौहाण ने 84,620 मतों से जीत हासिल की थी. इस चुनाव में भाजपा के मान सिंह चौहाण को दूसरे स्थान पर 74,018 मत हासिल हुए थे. दोनों के बीच जीत का अंतर 10,602 वोटों का रहा था.
बालासिनोर सीट पर 2.88 लाख से ज्यादा मतदाता
बालासिनोर विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 288257 है. इनमें से 140475 महिला मतदाता हैं. 147776 पुरुष मतदाताओं की संख्या है. इस सीट पर कुल अन्य मतदाताओं की संख्या 6 है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:15 IST