Dehradun: स्मृति वन में लोग अपनों की याद में लगाते हैं पौधा पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था उद्घाटन

पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधे बहुत अहम हैं, इसीलिए स्मृति वन की स्थापना की गई ताकि भावनात्मक रूप से पर्यावरण से नाता जोड़कर इंसान इन्हें बचाने की कोशिश कर सके. 

Dehradun: स्मृति वन में लोग अपनों की याद में लगाते हैं पौधा पूर्व CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया था उद्घाटन
रिपोर्ट-हिना आजमी देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में साल 2020 में हरेला के अवसर पर स्मृति वन (Smriti Van Dehradun) की शुरुआत हुई थी. इस वन में अपनों की याद में पौधा लगाने की रीत शुरू हुई.धाद संस्था और पर्यावरण प्रेमियों ने पेड़-पौधों के साथ इंसान का रिश्ता मजबूत करने के लिए यह पहल की. 16 जुलाई, 2020 को तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat Uttarakhand) ने स्मृति वन का उद्घाटन किया था. पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधे बहुत अहम हैं, इसीलिए स्मृति वन की स्थापना की गई ताकि भावनात्मक रूप से पर्यावरण से नाता जोड़कर इंसान इन्हें बचाने की कोशिश कर सके. कोरोनाकाल में अपने परिजनों को खो चुके लोगों ने यहां उनकी याद में उनके नाम पर पौधारोपण किया. उन लोगों ने न सिर्फ पौधा लगाया बल्कि आज भी वे लोग इनकी देखभाल करते हैं, क्योंकि स्मृति वन के निर्माण का मकसद न सिर्फ पेड़-पौधे लगाना नहीं बल्कि उन्हें बचाना भी है. धाद संस्था की सचिव नीना रावतने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाली उनकी संस्था ने इस रवायत को शुरू किया. अब तक स्मृति वन में करीब 250 पौधे लगाए जा चुके हैं. इसमें से ज्यादातर लोगों ने अपने दिवंगत परिजनों के नाम का पौधा लगाया है और वे उसकी देखभाल भी करते हैं. स्थानीय निवासी डॉ. रुचि ने कहा, ‘कोरोनाकाल में लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया. उनकी यादों को संजोकर रखने के लिए स्मृति वन बनाया गया. उस वन में तमाम लोगों ने अपने दिवंगत परिजनों के नाम पर पौधे लगाए हैं. मैंने भी अपने पिता की याद में स्मृति वन में उनकी पुण्यतिथि पर पौधा लगाया था, जहां हम समय-समय पर जाते हैं. वहां बहुत अच्छा लगता है.’ उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह बड़ी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं, उतनी ही संख्या में पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना बहुत जरूरी है. स्मृति वन में ये दोनों काम किए जाते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Trivendra Singh RawatFIRST PUBLISHED : July 18, 2022, 18:41 IST