अक्साई चिन इलाके में चीनी सैन्य अभ्यास LAC के पास चीनी फाइटर जेट पर भारत ने जताया एतराज
अक्साई चिन इलाके में चीनी सैन्य अभ्यास LAC के पास चीनी फाइटर जेट पर भारत ने जताया एतराज
चीन ने जुलाई के दूसरे हफ़्ते में अक्साई चिन (Aksai Chin) इलाके में एक बड़े सैन्य अभ्यास को अंजाम दिया है. हाई ऑलटेट्यूड में भारतीय सेना (Indian Army) से मुक़ाबला करने के लिये चीन अपने पायलटों को ट्रेनिंग दे रहा है. चीन की तरफ से एलएसी (LAC) के करीब फाइटर जेट के उड़ान भरने लेकर भारत ने चीन के सामने कड़ा एतराज जताया.
हाइलाइट्सचीन ने अक्साई चिन इलाके में किया बड़ा सैन्य अभ्यास अटैक हैलिकाप्टर्स समेत आधुनिक हथियार किए शामिल LAC के करीब उड़े चीनी फाइटर जेट तो भारत ने जताई नाराजगी
नई दिल्ली. चीन (China) का 84 आर्मी एवियेशन ब्रिगेड जो कि शिजियांग मिलट्री डिस्ट्रिक्ट का हिस्सा है इन दिनों ज़बरदस्त सैन्य अभ्यास (Military Exercise) में जुटा है. खास बात है कि इस ब्रिगेड के पास अभी तक रूस से लिए गए Mi-171 E हैलिकॉप्टर ही शामिल थे लेकिन अब भारत के साथ बढ़ती चुनौती ने इस बेस में चीन के अटैक हैलिकॉप्टर Z-10 और ट्रांसपोर्ट हैलिकॉप्टर Z-20 को भी तैनात कर दिया है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने जुलाई के दूसरे हफ़्ते में अक्साई चिन (Aksai Chin) इलाके में एक बड़े सैन्य अभ्यास को अंजाम दिया है. इस अभ्यास के दौरान Z-10 अटैक हैलिकॉप्टर से AKD 10 सेमिएक्टिव लेजर गाइडेड एयर टू ग्राउंड मिसाइल और तियानयान (Tianyan 90 ) या कहें TY-90 एयर टू एयर मिसाइल को अपने अटैक हैलिकॉप्टर फ़ायर ड्रिल को अंजाम दिया. साथ ही चीन के Z-20 और रूस से लिए Mi 171 E हैलिकॉप्टर के ज़रिए कैजुअलटी इवैक्यूएशन, ट्रूप मूवमेंट और ऑसॉल्ट ऑप्रेशन को अंजाम दिया गया.
अगर हम चीन के AKD 10 मिसाइल के बारे में बात करें तो इन्हें हाल ही में चीन ने अपनी सेना में शामिल किया है. ये एक एंटी टैंक मिसाइल है. चीन का दावा है कि ये मिसाइल तीन किलोमीटर दूर से अपने टार्गेट को पहचानती है और पांच किलोमीटर तक मार कर सकती है. और इसकी स्ट्राइक सटीकता के बारे में ये दावा किया जाता है कि ये 3 मीटर की सटीक है यानी ये मिसाइल, टार्गेट पर छोड़े जाने के बाद टार्गेट के 3 मीटर डायमीटर में कहीं भी हिट कर सकता है. चीन के Z-10 अटैक हैलिकॉप्टर एक बारी में 8 AKD मिसाइल, अपने साथ ले जा सकता है. ये मिसाइल टैंक बख्तरबंद गाड़ियों के अलावा रडार स्टेशन और मिसाइलो को भी आसानी से निशाना बना सकती है. इसका हिट रेट के बारे भी चीन का दावा है कि ये 88 फ़ीसदी है और ये माइनस 40 से 50 डिग्री सेल्सियस तापमान में काम कर सकती है. यानी अक्साई चिन और पूर्वी लद्दाख के इलाक़े में ये माइनस तापमान में भी सटीक तरह से काम कर सकता है.
अटैक हैलिकाप्टर से भी हुआ सैन्य अभ्यास
वहीं इस अभ्यास के दौरान इसी Z-10 अटैक हैलिकॉप्टर से TY-90 एयर टू एयर मिसाइल को भी फ़ायर किया गया. ये हवा से हवा में अटैक करने वाली मिसाइल हैलिकॉप्टर, कम उंचाई पर उड़ान भरने वाले फाइटर और मिसाइलों को एंगेज कर सकता है. जानकारी के मुताबिक एक Z-10 चार TY-90 को लेकर उड़ान भर सकता है और दावा से किया जाता है कि इसकी फ़ायरिंग रेंज 500 मीटर से 6 किलोमीटर तक की है और इसकी सटीकता 80 फ़ीसदी बताई जाती है.
भारतीय सेना से मुक़ाबला करने के लिए चीनी पायलटों को ट्रेनिंग
हाई ऑलटेट्यूड में भारतीय सेना से मुक़ाबला करने के लिये चीन अपने पायलटों को ट्रेनिंग दे रहा है. चूंकि इस ब्रिगेड से चीनी सेना अपने हैलिकॉप्टर से गलवान, पैंगाग और स्पांगुर लेक यानी की चुशुल मोल्डो के इलाक़े तक में पीएलए सेना को आसानी से सपोर्ट पहुंचा सकती है. पर्याप्त इंफ़्रास्ट्रक्चर बनाने के बाद, चीन ने इस साल से एलएसी के पास अग्रेसिव ऑप्रेशन अभ्यास को अंजाम दे रहा है.
LAC के करीब आ गए चीनी फाइटर जेट, भारत ने जताया एतराज
सूत्रों के मुताबिक, चीन की तरफ से एलएसी के करीब फाइटरों के उड़ान भरने लेकर भारत ने चीन के सामने कड़ा एतराज जताया. सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को भारतीय वायुसेना से अधिकारियों ने चीनी पीएलए के अधिकारियों से चुशुल मोल्डों प्वाइंट पर मुलाकात की और चीन के एलएसी के करीब लड़ाकू विमान की एक्टिविटी पर एतराज जताया. बहरहाल, चीनी के इस दुस्साहस का जवाब, भारतीय वायुसेना ने भी मजबूती से दिया और शायद यही वजह है कि उस बैठक में चीन की तरफ से भारतीय सेना के रेसपॉंस बात रखी गई, लेकिन एक बात तो तय है कि चीन, भारतीय सेना को बिलकुल हल्के में लेने का जोखिम नहीं उठाना चाहता इसलिए अपनी तैयारियों को भी तेज कर रखा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: China, Indian army, LAC India ChinaFIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 19:13 IST