बिजनौर में एक कुत्ता 72 घंटे से लगा रहा हनुमान की परिक्रमा साइंस क्या मानती है इसे दुनिया में कई जगह हुआ है ऐसा
बिजनौर में एक कुत्ता 72 घंटे से कहीं ज्यादा समय से एक हनुमान जी की मूर्ति के चक्कर लगा रहा है. ये एक अचरज बन गया है. दुनियाभर में ऐसी रहस्यमय घटनाएं होती रही हैं. चीन में सैकड़ों भेड़ें एक सर्कल में कई दिन तक घूमती रहीं. साइंस जानवरों के इस व्यवहार को किस तरह देखता है. क्या इसका कोई हल उसके पास है.