लालू-नीतीश मुझे धकिया नहीं सकते बिहार विधानसभा चुनाव से पहले PK का बड़ा दावा

Bihar News: प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने तो दीजिए. बड़े-बड़े नेताओं के नाक में दम न कर दें तो कहिएगा, जो बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर दे उसे प्रशांत किशोर कहते हैं. जाहिर है प्रशांत किशोर बड़ा दावा कर रहे हैं और पूरी ताकत लगा रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर और इसी कड़ी में जन सुराज पदयात्रा भी कर रहे हैं.

लालू-नीतीश मुझे धकिया नहीं सकते बिहार विधानसभा चुनाव से पहले PK का बड़ा दावा
पटना. लोकसभा चुनाव के बाद अब तमाम राजनीतिक दलों ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी बिहार के दौरे पर हैं और ना सिर्फ राजनीतिक दल बनाने की तैयारी में बल्कि पूरी ताकत से चुनाव लड़ने की बात कह बड़े-बड़े दावे भी कर रहे हैं. लेकिन, इसी बीच उनके एक दावे ने सियासी हलचल पैदा कर दी है जो बेहद दिलचस्प है. प्रशांत किशोर ने दावा करते हुए कहा है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने तो दीजिए. बड़े-बड़े नेताओं के नाक में दम न कर दें तो कहिएगा, जो बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर दे उसे प्रशांत किशोर कहते हैं. जाहिर है प्रशांत किशोर बड़ा दावा कर रहे हैं और पूरी ताकत लगा रहे हैं. बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर और इसी कड़ी में जन सुराज पदयात्रा भी कर रहे हैं. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने कहा कि जन सुराज व्यवस्था नहीं बनाएंगे तो कल होकर समाज के लोग बोलेंगे कि प्रशांत किशोर गांवों-प्रखंडों में घूम रहे हैं इनकी तो कोई ताकत ही नहीं है. प्रशांत किशोर कहते हैं कि मुझे नीतीश कुमार और लालू यादव धकिया नहीं सकते हैं. मैं अगर बिहार में लड़ने आया हूं तो इतनी ताकत के साथ लड़ूंगा कि इन सब नेताओं के दांत खट्टे कर दूंगा. पश्चिम बंगाल में आपने मेरा काम देखा होगा कि मैंने ही उनकी नस ढीली की थी. भाजपा ने पूरी भारत की ताकत लगा दी और मैंने कहा था कि 100 पार भी नहीं होंगे और वही हुआ. समाज में कई ऐसे लोग हैं जो लड़ने के लिए लड़ते हैं. हम उनमें से नहीं हैं अगर लड़ने आए हैं तो इस बात को मानकर चलिए कि जितने का खाका भी दिमाग में लेकर आए होंगे. सोच समझ कर आए हैं कि ये कठिन काम है इसको करने में कितनी ताकत लगानी पड़ेगी, कितना पसीना बहाना पड़ेगा, कितनी व्यवस्था बनानी पड़ेगी और कितना संसाधन लगाना पड़ेगा। सब कुछ सोच-समझ कर व्यवस्था बनाने आए हैं. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि ये जितने नेता हैं ये सोच रहे हैं हम धकियाने वाले आदमी हैं? बड़े-बड़े लोगों के नाक में दम कर देते हैं. हम बिहार के लड़के हैं देशभर का नेता जब चुनाव लड़ता है तो मुझसे सलाह लेता है तो ये नेता मेरा क्या करेंगे. एक बार समाज के लोग खड़े हो गए तो जन बल के आगे कोई बल खड़ी होने वाला नहीं है. इसलिए बिहार के भविष्य के लिए सोचिए और किसी का बंधुआ मजदूर मत बनिए. Tags: Bihar News, PATNA NEWS, Prashant KishorFIRST PUBLISHED : June 26, 2024, 14:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed