अगर हवा में निकल जाए विमान का पहिया तो कैसे होगी सुरक्षित लैंडिंग ब्रिटिश विमान के साथ अभी हुआ ऐसा

ब्रिटिश एयरवेज की एयरबस लास वेगास से लंदन की उड़ान पर थी. उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद उसका पिछला दाहिना पहिया खुलकर हवा में गिर गया. ऐसे में कैसे हुई विमान की सुरक्षित लैंडिंग. इसका सबसे बड़ी वजह यही होती है कि विमान को इस कांसैप्ट पर बनाया जाता है कि इसका कोई पार्ट खराब हो जाए तो क्या होगा, लिहाजा इस स्थिति का उपाय भी रहता है.

अगर हवा में निकल जाए विमान का पहिया तो कैसे होगी सुरक्षित लैंडिंग ब्रिटिश विमान के साथ अभी हुआ ऐसा