कच्छ के रण और खजुराहो में होंगी G-20 बैठक फरवरी में आयोजन के लिए भारत ने बनाई योजना

India G20 Presidency: भारत की अध्यक्षता में होने वाली साल की पहली जी-20 बैठक के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. अगले साल फरवरी में गुजरात के कच्छ और मध्य प्रदेश में बैठकें होंगी. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि मंत्रियों और अधिकारियों से लेकर-अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट्स के बीच कई बैठकें होंगी.

कच्छ के रण और खजुराहो में होंगी G-20 बैठक फरवरी में आयोजन के लिए भारत ने बनाई योजना
हाइलाइट्सगुजरात में कच्छ के रण और मध्य प्रदेश के खजुराहो में होगी G-20 की बैठक4-7 दिसंबर को उदयपुर में होगी पहली शेरपा की बैठक पहली सांस्कृतिक कार्य समूह की बैठक 23-25 फरवरी को खजुराहों में होगी नई दिल्ली: भारत की अध्यक्षता में साल की पहली जी20 की बैठक के लिए भारत तैयार है और अपने अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों को अगले साल फरवरी में होने वाली इस बैठक के लिए गुजरात में कच्छ के रण और मध्य प्रदेश के खजुराहो ले जाया जाएगा. पहली पर्यटन कार्य समूह की बैठक का आयोजन कच्छ के रन में 8-10 फरवरी को और पहली सांस्कृतिक कार्य समूह की बैठक 23-25 फरवरी को खजुराहों में आयोजित की जाएगी. जी20 की भारत की साल भर चलने वाली अध्यक्षता में 4-7 दिसंबर को उदयपुर में पहली शेरपा बैठक की जाएगी. फरवरी तक चलने वाली अन्य बैठकों को लेकर भी फैसला लिया जा चुका है जो मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता, पुणे, तिरुवनंतपुरम, चंडीगढ़, जोधपुर, चेन्नई, इंदौर और लखनऊ में आयोजित होंगी. इन बैठकों में से दो का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा. साल भर की इस अध्यक्षता के लिए G20 सचिवालय ने कई वर्टिकल्स तैयार किए हैं जैसे जी 20 ऑपरेशंस, सुरक्षा, ब्रांडिंग, सामान, मीडिया, आईटी और एक वर्टिकल मुख्य समन्वयक का भी होगा जो पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला होंगे. अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए सात कार्यदल बनाए गए हैं. एक्सपर्ट्स के बीच होंगी कई बैठक विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को जी 20 यूनिर्वसिटी कनेक्ट इवेंट में कहा कि इस दौरान 200 बैठकें भारत में होंगी जो कि मंत्रियों और अधिकारियों से लेकर-अपने क्षेत्र में एक्सपर्ट्स के बीच होंगी. सिविल सोसाइटी से लेकर युवाओं की बैठकें भी होंगी. जयशंकर के मुताबिक इस अध्यक्षता का महत्व देखते हुए G 20 को सिर्फ दिल्ली केंद्रित न करके देशभर में इसके आयोजन की तैयारी की जाएगी. ऐसा करके दुनिया को भारत की बेमिसाल विविधता और समृद्ध विरासत देखने को मिलेगी. इसके अलावा, जनभागीदारी यानी G 20 को लोगों तक पहुंचाना मॉडल के तहत भारतीयों से सुझाव मांगे जाएंगे कि किस तरह इस अध्यक्षता को और कार्यमुखी (action oriented) बनाया जाए. G 20 सदस्यों के परामर्श से भारत ने कहा है कि वे बेहतर दुनिया की खोज में भारत की अध्यक्षता के दौरान G 20 की चर्चाओं में उन्हें प्राथमिकता देने और चैंपियन बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. ये भी पढ़ें:  जी-20 की अध्यक्षता यह अवसर देती है कि हम अपनी कहानी दूसरों के साथ बांटें: विदेश मंत्री जयशंकर जयशंकर का मानना है कि G20 के Youth20 Engagement Group के तहत भारत कौशल विकास, भविष्य के रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य, और विकास के एजेंडा में युवाओं की बराबर भागीदारी पर फोकस करेगा. जयशंकर ने कहा, ‘जनभागीदारी के तहत, मैं युवाओं को यूनिवर्सिटी में G20 मुद्दों पर चर्चा और कॉलेज में मॉडल यूएन बैठकों जैसे कार्यक्रमों के आयोजन को करने के लिए प्रोत्साहित करूंगा. साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा G20 प्रतिनिधियों का स्वागत करें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Delhi news, G20 Summit, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : December 02, 2022, 18:55 IST