नई दिल्ली. नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) कर्नाटक में शिमोगा जिले में 19 सितंबर को राष्ट्रीय ध्वज जलाने के मामले में जिसमें ISIS की भी संलिप्तता सामने आई थी, उस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज की है. NIA की FIR के मुताबिक आरोपी युवक शिवमोगा में रह कर पूरे कर्नाटक के अलग-अलग हिस्सों में आतंकी साजिश की प्लानिंग कर रहे थे. ये तीनों ISIS के सम्पर्क में थे. NIA का दावा है कि इनके खिलाफ उसके पास पुख्ता सबूत हैं. यह FIR 15 नवंबर को दर्ज की गई है जिसके मुताबिक राष्ट्रीय ध्वज जलाने के आरोपी आईएसआईएस की विचारधारा से प्रेरित थे और खास निर्देश पाकर उन्होंने राष्ट्र विरोधी गतिविधियां संचालित की और राष्ट्रध्वज को कर्नाटक के शिमोगा जिले में जलाया.
FIR के अनुसार, तिरंगा झंडा जलाने वाले मुनीर और यासीन हैं जबकि एनआईए की टीम मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी है. ये सभी ISIS से जुड़े हैं. इनके खिलाफ UAPA की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. इस मामले के तार मंगलोर धमाके से जुड़े हो सकते हैं. इस बात की भी जांच एनआईए कर रही है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप up24x7news.comHindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.up24x7news.com.com पर…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
FIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 15:22 IST