Eknath Shinde: आखिर क्या हुआ घड़ी देखते ही भागने लगे एकनाथ शिंदे पुलिस भी हुई बेदम
Eknath Shinde: आखिर क्या हुआ घड़ी देखते ही भागने लगे एकनाथ शिंदे पुलिस भी हुई बेदम
Eknath Shinde Viral Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. गुरुवार को संगमनेर में एक चुनावी सभा के लिए शिर्डी एयरपोर्ट से उनकी भागते हुए का वीडिया वायरल हो रहा है. इसमें उनके साथ सुरक्षाकर्मी भी भागते हुए दिख रहे हैं. आदर्श आचार संहिता लागू होने में महज 5 मिनट बचे थे और शिंदे को एक रैली संबोधित करनी थी. इसलिए वह भागते हुए दिख रहे थे. हेलीकॉप्टर से उतरते ही शिंदे दौड़ते हुए गाड़ी में सवार हुए और काफिले के साथ सभास्थल पहुंचे. आखिरी पांच मिनट बचे थे जब शिंदे मंच पर पहुंचे और महज कुछ मिनटों में भाषण देकर विकास की बातें गिनाईं. वहीं, देरी की वजह से संगमनेर के बाद शेवगांव की सभा में वे शामिल नहीं हो पाए.