ट्रेन में दो यात्री एक ही टॉयलेट मे वहां किया ऐसा काम शर्म से झुक गयीं आंखें
ट्रेन में दो यात्री एक ही बाथरूम में चले गए. लोगों ने झट से इसकी सूचना टीटीई को दी. उसने गेट को खटखटाया. थोड़ी देर बाद गेट खुला. दोनों जब टायलेट से बाहर निकले तो आंखें शर्म से झुकी थीं. उन पर पेनाल्टी लगाई गयी. भारतीय रेलवे लगताया ऐसे लोगों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहा है.