भयानक कोहरा पड़ेगा दिल्ली-NCR के लिए IMD का अलर्ट 2026 के पहले कोल्ड डे ने कर दी हालत टाइट
भयानक कोहरा पड़ेगा दिल्ली-NCR के लिए IMD का अलर्ट 2026 के पहले कोल्ड डे ने कर दी हालत टाइट
IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में बर्फीली हवाओं और घने कोहरे के कारण भीषण कोल्ड डे का कहर जारी है. दिल्ली के पालम में पारा सामान्य से 5.7°C गिरकर 13°C पर आ गया, जबकि राजस्थान का चूरू -9.0°C की गिरावट के साथ सबसे ठंडा रहा. मौसम विभाग ने कल के लिए भी येलो अलर्ट जारी किया है. शून्य विजिबिलिटी से ट्रेनें और उड़ानें प्रभावित हैं. फिलहाल कड़ाके की ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं.