कभी काशी की तरह रही कागेश्वर धाम की ख्याति मुगल काल के बाद अब इस हाल में हैं 108 शिवलिंग वाला तीर्थ स्थल देखें तस्वीरें

जमुई. जिले में एक ऐसा भी गांव है जहां प्राचीन शिव मंदिर में 108 शिवलिंग और देवी दुर्गा का एक मंदिर हुआ करता था. बदलते समय मे कई शिवलिंग और मंदिरों को नुकसान पहुंचाया गया, लेकिन आज भी 40 से ज्यादा शिवलिंग हैं. मंदिर परिसर में सैकड़ों की संख्या में प्राचीन मूर्तियां और शिलालेख जहां-तहां पड़ी हुई हैं. इस मंदिर का इतिहास रामायण काल के काक-भुशुंडि का आश्रम के अलावा गिद्धौर रियासत से भी जुड़ा है. (फोटो व रिपोर्ट- केसी कुंदन)

कभी काशी की तरह रही कागेश्वर धाम की ख्याति मुगल काल के बाद अब इस हाल में हैं 108 शिवलिंग वाला तीर्थ स्थल देखें तस्वीरें