झालवाड़ के बाद जैसलमेर के सरकारी स्कूल में हादसा पिलर गिरने छात्र की मौत
Jaisalmer School Accident : झालावाड़ के बाद अब जैसलमेर जिले में सरकारी सिस्टम की लापरवाही ने एक और बच्चे की जान ले ली. जैसलमेर के पूनमनगर गांव में सरकारी स्कूल के मुख्य गेट का पिलर हवा के झौंके साथ गिर गया. इस पिलर के नीचे दबने से पहली कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई है.
