35 नहीं वैभव ने 25 गेंदों बनाया शतक किस बॉल पर 4-6 हर बॉल का हिसाब-किताब
Vaibhav Suryavanshi News: वैभव सूर्यवंशी ने 35 बॉल पर शतक मारकर सबसे कम उम्र के इंडियन क्रिकेटर बन गए हैं. पर इन 35 बॉल में से 10 बॉल पर सूर्यवंशी ने कोई रन नहीं बनाया है. कह जाए कि उन्होंने 25 गेंदों पर कहर बरपाया है और अपने शतक को पूरा किया है. किस बॉल पर छक्का मारा और किस बॉल पर चार जानिए वैभव सूर्यवंशी की एक-एक बॉल का हिसाब....
