किसके कहने पर नीति आयोग की बैठक में शामिल होने जा रही CM ममता बनर्जी
किसके कहने पर नीति आयोग की बैठक में शामिल होने जा रही CM ममता बनर्जी
कांग्रेस सहित इंडिया गठबंधन से जुड़े कई दल नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. ममता बनर्जी शनिवार को होने वाली इस बैठक में पहले ना के बाद अब हिस्सा बनने जा रही हैं. उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई.
हाइलाइट्स ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक में जाने से इनकार का चुकी थी. कांग्रेस सहित तमाम इंडिया गठबंधन के सीएम भी बैठक में नहीं जाएंगे. बंगाल की सीएम अब शनिवार की बैठक में शामिल होने जा रही हैं.
नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग की बैठक होनी है. कांग्रेस सहित कई बड़े राजनीतिक दलों द्वारा इस बैठक का विरोध करने के बावजूद इंडिया गठबंधन में बंगाल की सीएम ममता बनर्जी इसमें शामिल होने जा रही हैं. अचानक ऐसा क्या हुआ जो इस बैठक से दूरी बनाने का ऐलान कर चुकी ममता दीदी अचानक इसके लिए राजी हो गई. इतना ही नहीं वो बैठक से एक दिन पहले ही शुक्रवार को दिल्ली पहुंच चुकी हैं.
ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार का कहना है कि बजट सहकारी संघवाद को दर्शाता है लेकिन यह पक्षपातपूर्ण राजनीतिकरण है. इस बैठक (नीति आयोग) में शामिल होने की कोई जरूरत नहीं थी. मैंने कल अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया लेकिन अभिषेक (बनर्जी) ने मुझे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी. मैंने हेमंत सोरेन से भी बात की. वह भी आ सकते हैं.
दोस्तों को विशेष पैकेज…
पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा, ‘हर राज्य का अपना एजेंडा और प्राथमिकताएं होती हैं. उन्होंने हमारे राज्य को वंचित कर दिया है. वे बंगाल को विभाजित करने की बात कर रहे हैं. आप अपने दोस्तों को कुछ विशेष पैकेज दे सकते हैं लेकिन आप विपक्षी राज्यों को पूरी तरह से वंचित नहीं कर सकते.’
बैठक में इंडिया गठबंधन की आवाज उठाऊंगी…
ममता बनर्जी ने कहा कि एनडीए की सरकार आपसी झगड़ों की वजह से जल्द गिर जायेगी. बंगाल में इंडिया गठबंधन नहीं है लेकिन दिल्ली में है. जहां-जहां क्षेत्रीय दल मजबूत रहे वहां कांग्रेस ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. मोदी को रोकने में कांग्रेस के साथ क्षेत्रीय दल भी अहम हैं. दोनों को क्रेडिट जाना चाहिये. नीति आयोग में शामिल होकर इंडिया गठबंधन की आवाज उठाऊंगी.
Tags: CM Mamata Banerjee, Hindi news, Niti AayogFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 18:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed