एक और जगह का नाम बदला रामनगर जिला नहीं अब राज्य सरकार ने कर दिया यह नाम
एक और जगह का नाम बदला रामनगर जिला नहीं अब राज्य सरकार ने कर दिया यह नाम
कर्नाटक कैबिनेट ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ करने को मंजूरी दे दी है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पिछले साल अक्टूबर में रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ करने का प्रस्ताव रखा था....
बेंगलुरु: कर्नाटक कैबिनेट ने रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ करने को मंजूरी दे दी है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने पिछले साल अक्टूबर में रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु साउथ करने का प्रस्ताव रखा था. आज यानी शुक्रवार को कर्नाटक कैबिनेट ने इस विचार को मंजूरी दे दी है.
सिद्दारमैया सरकार ने कहा कि उसने रामनगर के लोगों की मांगों पर विचार करने के बाद यह फैसला लिया है. कर्नाटक के कानून और संसदीय मामलों के मंत्री एचके पाटिल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया, क्योंकि लोग ऐसा चाहते थे इसलिए रामनगर जिले का नाम बदलकर बेंगलुरु दक्षिण करने को मंजूरी दे दी गई है. यह निर्णय ब्रैंड बेंगलुरु को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
बता दें कि अब आगे की प्रक्रिया के तहत राजस्व विभाग जल्द ही नाम में बदलाव को नोटिफाई करेगा. यहां गौरतलब है कि पाटिल ने स्पष्ट किया कि तालुकों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा क्योंकि यह बदलाव जिले के नाम से संबंधित है. रामनगर जिले में वर्तमान में रामनगर, मगदी, कनकपुरा, चन्नापटना और हरोहल्ली तालुक हैं, जो अब बेंगलुरु दक्षिण जिले का हिस्सा होंगे. कुमारस्वामी को है इस बदलाव पर आपत्ति….
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री और जेडीएस के दूसरे नंबर के नेता कुमारस्वामी ने इसकी आलोचना की. इसके बाद उन्होंने रामनगर का नाम बदले जाने पर ‘आमरण अनशन’ करने की धमकी भी दी. कुमारस्वामी ने कहा, मैं इसे चुनौती के रूप में लूंगा, रामनगर से मेरा भावनात्मक रिश्ता है और जिले से कोई कारोबारी रिश्ता नहीं है… अगर रामनगर जिले का नाम बदला जाता है, तो मैं अपनी खराब सेहत के बावजूद अपनी जान जोखिम में डालकर आमरण अनशन पर बैठने को तैयार हूं.
Tags: Bangalore news, KarnatakaFIRST PUBLISHED : July 26, 2024, 18:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed