पिता का सपना बेटी की जीत UPSC NDA में 27वीं रैंक अब बनेंगी फौजी अफसर
Indian Army Story: अगर इंसान को खुद पर भरोसा हो, तो किसी भी चीज को पा सकते हैं. फिर UPSC NDA की परीक्षा ही क्यों न हो, उसे भी पास कर लिया जाता है. ऐसी ही कहानी एक लड़की की है, जिन्होंने दृढ़ संकल्प और मेहनत के बलबूते NDA में 27वीं रैंक हासिल की हैं.
