शीतकालीन सत्र: 2017 से अक्‍टूबर 2022 के बीच CBI ने विधायकों और सांसदों के खिलाफ 56 मामले दर्ज किए

बुधवार को शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के दौरान कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने लोकसभा में बताया कि 2017 से 2022 तक (31.10.2022 तक) विधायकों और सांसदों के खिलाफ सीबीआई द्वारा 56 मामले दर्ज किए है. इनमें से 22 मामलों में चार्जशीट दायर की जा चुकी है.

शीतकालीन सत्र: 2017 से अक्‍टूबर 2022 के बीच CBI ने विधायकों और सांसदों के खिलाफ 56 मामले दर्ज किए
हाइलाइट्ससंसद का शीतकालीन सत्र बुधवार से शुरूकार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने लोकसभा में दी जानकारीसीबीआई ने सांसदों और विधायकों पर 56 मामले दर्ज किए नई दिल्‍ली. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को लोकसभा में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने एक जानकारी में बताया है कि 2017 से 2022 तक (31.10.2022 तक) विधायकों और सांसदों के खिलाफ सीबीआई द्वारा 56 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 22 मामलों में चार्जशीट दायर की गई. इस जानकारी के अनुसार आंध्रप्रदेश में सबसे ज्‍यादा केस और उत्‍तर प्रदेश और केरल में 6-6 केस दर्ज किए गए हैं. सीबीआई ने 56 मामले दर्ज किए हैं, जिनमें से 22 में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Lok sabha, Parliament Winter SessionFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 15:40 IST