एक करोड़ की हथिनी लापता साथ में महावत भी गायब चिप से लोकेशन पर पुलिस की नजर

Palamu News: एक हथिनी, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है, महावत समेत बिना किसी सुराग के गायब हो गई है. बीते 11 सितंबर को जोरकट गांव के पास महावत ने हथिनी को छोड़ने के बाद जब लौटकर देखा तो दोनों गायब थे. अब सदर थाना पुलिस और वन विभाग ने चिप‑टैगिंग के सहारे हथिनी की खोज शुरू कर दी है.

एक करोड़ की हथिनी लापता साथ में महावत भी गायब चिप से लोकेशन पर पुलिस की नजर