बम की तरह फटी स्कूटी की बैटरी पति की मौत पत्नी-दो बच्चे झुलसे घर में लगी आग
Hisar News: हरियाणा के हांसी की मुल्तान कॉलोनी में बैटरी से चलने वाली स्कूटी की बैटरी फटने से नरेश की मौत, पत्नी ज्योति और बच्चे साहिल व वंदना गंभीर रूप से झुलसे. पुलिस जांच जारी है. बच्चों और महिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घर में आग भी लग गई थी और सिलेंडर को लोगों ने निकाला है.