मोकामा विधान सभा उपचुनाव: महिला उम्मीदवारों के बीच चर्चा में क्यों हैं लालू प्रसाद यादव

Mokama Assembly by-election: मोकामा के बाहुबली नेता अनंत सिंह की सदस्यता जाने के बाद विधान सभा उपचुनाव दिलचस्प हो गया है. एक तरफ राजद के तमाम बड़े नेताओं ने मोकामा में प्रचार कर राजद उम्मीदवार नीलम देवी के जीत के लिए सभाएं कीं, वहीं बीजेपी ने अपने उम्मीदवार सोनम देवी के लिए भी तमाम बड़े नेताओं को मैदान में उतार दिया. इन सबके बीच 3 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले मोकामा उपचुनाव में लालू प्रसाद यादव की चर्चा है.

मोकामा विधान सभा उपचुनाव: महिला उम्मीदवारों के बीच चर्चा में क्यों हैं लालू प्रसाद यादव
हाइलाइट्समोकामा विधानसभा में राजद की नीलम देवी और भाजपा की सोनम देवी के बीच कांटे की टक्कर.अनंत सिंह और सूरजभान सिंह की अदावत के बीच निर्दलीय लालू प्रसाद यादव की भी हो रही चर्चा.मोकामा - गोपालगंज उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को डाले जाएंगे वोट, 6 नवंबर को आएंगे परिणाम. पटना. मोकामा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लालू प्रसाद यादव ने अपना पर्चा भरा है, जो चर्चा का विषय बने हुए हैं. जी हां, यह अपने नाम लालू प्रसाद यादव के नाम को लेकर चर्चा में हैं. बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी के बीच चर्चा में आए ये लालू प्रसाद यादव आखिर कौन हैं, जिनकी चर्चा है. जानिए मोकामा से कौन हैं लालू प्रसाद यादव- दरअसल, मोकामा विधानसभा चुनाव के लिए कुल 11 लोगों ने अपना नामांकन किया था. एक उम्मीदवार के अपना नामांकन वापस लेने के बाद 10 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें निर्दलीय के रूप में उम्मीदवार लालू प्रसाद यादव की चर्चा हो रही है. 42 साल के लालू प्रसाद यादव सारण जिले में मढ़ौरा थाना के जाड़ो रहीमपुर गांव निवासी रामजन्म राय के पुत्र हैं. मोकामा चुनाव में बतौर निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. हालांकि, निर्दलीय के रूप में मैदान में उतरे लालू प्रसाद यादव का जनाधार ज्यादा नहीं है, किंतु मोकामा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. लालू प्रसाद यादव के मैदान में रहने से यादव वोट बैंक में सेंध की उम्मीद बीजेपी कर रही है. राजद और बीजेपी में सीधी टक्कर मोकामा विधानसभा के लिए हो रहे उपचुनाव में सीधी टक्कर राजद उम्मीदवार और अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी और बीजेपी उमीदवार सोनम देवी के बीच मानी जा रही है. इस चुनाव में तेजस्वी के साथ जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मोकामा जाकर सभाएं की हैं. सीएम नीतीश कुमार भले ही स्वास्थ्य कारणों से प्रचार में नहीं गए पर वीडियो के जरिये लोगों तक अपनी बात पहुंचाई. भाजपा के लिए मैदान में सूरजभान वहीं, बीजेपी उम्मीदवार सोनम देवी के समर्थन में उतरे बाहुबली नेता सूरजभान सिंह ने चुनाव को दिलचस्प बना दिया है. दूसरी तरफ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के चिराग पासवान भी बीजेपी के समर्थन में दलित वोटबैंक को साधने के लिए प्रचार किया है. देखना दिलचस्प होगा कि आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतगणना में मोकामा के मतदाता अपना फैसला किसके पक्ष में सुनाते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly by election, Bihar News, Bihar News in hindi, Bihar politics, BJP, CM Nitish Kumar, Jdu, RJD leader Tejaswi YadavFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 16:12 IST