Kanhaiyalal Murder Case: निलंबित 3 और पुलिस अधिकारियों को मिली क्लिन चिट सरकार ने किया बहाल

Kanhaiyalal Murder Case Update: राजस्थान के उदयपुर में हुए बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड में लारपवाही के आरोप में निलंबित किए गए तीन और पुलिस अधिकारियों (Police officers) को जांच में क्लिन चिट देते हुए उन्हें बहाल कर दिया गया है. एक अधिकारी को पूर्व में बहाल किया जा चुका है. आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ अभी जांच की जा रही है.

Kanhaiyalal Murder Case: निलंबित 3 और पुलिस अधिकारियों को मिली क्लिन चिट सरकार ने किया बहाल
हाइलाइट्सकन्हैयालाल मर्डर केस ताजा अपडेटतीन आरपीएस अधिकारियों को मिली क्लिन चिटतीनों अधिकारियों को राज्य सरकार ने किया बहाल उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर में निर्मम हत्या के शिकार हुए टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड मामले (Kanhaiyalal Murder Case) में निलंबित किए गए राजस्थान पुलिस सेवा के तीन और अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है. एक आरपीएस राजेश भारद्वाज करीब 1 महीने पहले ही बहाल हो चुके हैं. कन्हैयालाल हत्याकांड में कुल 12 पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई थी. जांच में 3 और अधिकारियों को क्लिन चिट देकर बहाल कर दिया गया है. कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में अभी भी 8 पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच चल रही है. इनमें थानाधिकारी और बीट कांस्टेबल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. कन्हैयालाल को करीब चार माह पहले बेहद निर्मम तरीके से उसकी ही दुकान में मौत के घाट उतार दिया गया था. उसके बाद प्रारंभिक तौर पर पुलिस की लापरवाही सामने आई थी. इस मामले में राज्य सरकार ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई पुलिस अधिकारियों और नीचले स्टाफ को निलंबित कर दिया था. इस मामले में 4 महीने से ज्यादा चली विभागीय जांच के बाद राजस्थान पुलिस सेवा के तीन और अधिकारियों को क्लीन चिट दे दी गई है. आरपीएस इन तीन अधिकारियों को दी गई है क्लिन चिट जांच में तीन जिन तीन अधिकारियों को क्लीन चिट दी गई है वे तीनों ही आरपीएस हैं. इनमें तत्कालीन एडिशनल एसपी सिटी अशोक मीणा, डीएसपी जितेंद्र आंचलिया और डीएसपी जनरैल सिंह शामिल हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से की गई जांच में सामने आया कि डीएसपी जितेंद्र आंचलिया की सूचना पर आतंकी रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया था. अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी है जांच में माना गया कि हत्या के बाद मालदास स्ट्रीट में कन्हैयालाल के शव के पास हजारों की संख्या में जमा भीड़ को समझाइश कर शव मोर्चरी में शिफ्ट करवाना और दंगे नहीं भड़कने देने में भी जितेंद्र आंचलिया ने अहम भूमिका निभाई थी. दोनों आरोपी डीएसपी जनरैल सिंह के क्षेत्र में रहते थे. सिंह को उदयपुर में पहली बार मिली पोस्टिंग का फायदा दिया गया है. बहरहाल लापरवाही बरतने के दोषी माने जा रहे अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच जारी है. उल्लेखनीय है कि इस मर्डर केस के बाद राजस्थान समेत देशभर में खौफ पैदा हो गया था. पूरे राजस्थान में धारा -144 लगा दी गई थी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Crime News, Kanhaiyalal murder case, Rajasthan news, Udaipur newsFIRST PUBLISHED : November 02, 2022, 16:09 IST