अन्वेषा सैटेलाइट: अंतरिक्ष में भारत का सबसे ताकतवर जासूसी कैमरा! इसरो के PSLV-C62 मिशन की लॉन्च डेट तय

ISRO PSLV-C62 Mission Launch: इसरो 12 जनवरी 2026 को पीएसएलवी-सी62 मिशन लॉन्च करने जा रहा है. इसमें डीआरडीओ का शक्तिशाली अन्वेषा सैटेलाइट मुख्य पेलोड है. यह सैटेलाइट सीमाओं की निगरानी और जासूसी के लिए बेहद उन्नत है. इसके साथ ही 18 अन्य विदेशी और भारतीय सैटेलाइट्स भी अंतरिक्ष में भेजे जाएंगे. इनमें स्पेन का री-एंट्री कैप्सूल और भारत का पहला रिफ्यूलिंग मिशन शामिल है.

अन्वेषा सैटेलाइट: अंतरिक्ष में भारत का सबसे ताकतवर जासूसी कैमरा! इसरो के PSLV-C62 मिशन की लॉन्च डेट तय