महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के लिए चुनाव तय BJP के सामने MVA ने राजन साल्वी को मैदान में उतारा

विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए महा विकास अघाड़ी ने भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर के खिलाफ शिवसेना विधायक राजन साल्वी को मैदान में उतारा है. राजन साल्वी ने आज स्पीकर पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया.

महाराष्ट्र विधानसभा स्पीकर के लिए चुनाव तय BJP के सामने MVA ने राजन साल्वी को मैदान में उतारा
मुंबई. महाराष्ट्र में अभी राजनीतिक गतिरोध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पहले सरकार के गठन को लेकर उठा-पटक चली तो अब महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद को लेकर सियासत तेज हो गई है. विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए महा विकास अघाड़ी ने भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर के खिलाफ शिवसेना विधायक राजन साल्वी को मैदान में उतारा है. राजन साल्वी ने आज स्पीकर पद के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. बता दें कि विधानसभा स्पीकर के लिए कल यानी कि 3 जुलाई को चुनाव होने वाला है. वहीं कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि हमने शिवसेना विधायक राजन साल्वी का नामांकन दाखिल करवाया है. स्पीकर पद के उम्मीदवार के लिए पहले कांग्रेस ने दावा किया था. लेकिन हमने शिवसेना और राकांपा के साथ बैठक की और एक सहमति के साथ राजन साल्वी को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि महाराष्ट्र में स्पीकर का पद दो साल से खाली है. नाना पटोले के स्पीकर पद छोड़ने के बाद से ही स्पीकर पद खाली है. शुक्रवार को भाजपा विधायक राहुल नार्वेकर ने स्पीकर पद के लिए पर्चा भरा है. भारतीय जनता पार्टी ने पहली बार विधायक बने राहुल नार्वेकर को शुक्रवार को महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर का उम्मीदवार नामांकित किया है. नार्वेकर मुंबई के कोलाबा विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. नार्वेकर एनसीपी नेता रामराजे निम्बल्कर के दामाद हैं. बता दें कि तीन जुलाई को ही एकनाथ शिंदे सरकार के बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा की दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाई गई है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: BJP, Maharashtra, ShivsenaFIRST PUBLISHED : July 02, 2022, 12:53 IST